नागपुर: कार रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर ने सिपाही को बोनट पर घसीटा, वीडियो वायरल

यह घटना नागपुर के सक्करदरा इलाके में हुई जिसके तुरंत बाद ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया. इस वाकये के सीसीटीवी फुटेज को नागपुर पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था. इस वीडियो में ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कार के बोनट पर चढ़ा हुआ दिखाया गया था क्योंकि ड्राइवर ने लापरवाही से गाड़ी चलाई थी.

Advertisement
ड्राइवर ने पुलिसकर्मी को बोनेट पर घसीटा ड्राइवर ने पुलिसकर्मी को बोनेट पर घसीटा

aajtak.in

  • नागपुर,
  • 30 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST
  • कार चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को घसीटा
  • नागपुर की घटना, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

महाराष्ट्र के नागपुर में जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने एक शख्स की कार रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर ने उसे सड़क पर अपनी कार से घसीट दिया. जान बचाने के लिए पुलिसकर्मी गाड़ी के बोनट पर चढ़ गया लेकिन ड्राइवर गाड़ी रोने की जगह चलाता रहा जिससे सड़क पर दूसरे लोगों को भी चोटें आईं. अब इस घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो गया है.

Advertisement

यह घटना नागपुर के सक्करदरा इलाके में हुई जिसके तुरंत बाद ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया. इस वाकये के सीसीटीवी फुटेज को नागपुर पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था. इस वीडियो में ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कार के बोनट पर चढ़ा हुआ दिखाया गया था क्योंकि ड्राइवर ने लापरवाही से गाड़ी चलाई थी.

यहां देखिए वीडियो

सिपाही के बोनट पर चढ़ने के साथ, आरोपी चालक ने कुछ वाहनों को भी टक्कर मार दी क्योंकि वो भागने का प्रयास कर रहा था. फुटेज में एक महिला मोटरसाइकिल से गिरती हुई भी दिखाई दे रही है जिसे आरोपी ने भागने के दौरान धक्का मार दिया.

इससे पहले अक्टूबर में, एक छात्र को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया था और आईपीसी 307 (हत्या की कोशिश) के तहत रैश ड्राइविंग के तहत उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया था,  पुलिसकर्मी ने जब युवक को रोकने की कोशिश की थी तो उसे रौंदता हुआ आरोपी फरार हो गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement