नाले में ग‍िरी कार तो कांच तोड़कर बाहर आ गया शख्स, जलकुंभी में फंसकर मौत

राजस्थान के जयपुर में नाले से बिलकुल सटी हुई सड़क है जिस पर फिसलकर एक शख्स की कार नाले के अंदर चली गई थी. शख्स ने निकलने की बहुत कोशिश की और कार का शीशा तोड़ भी दिया मगर जलकुंभी इतनी ज़्यादा थी कि वह जलकुंभी के अंदर फंस कर रह गया और उसकी मौत हो गई.

Advertisement
50 घंटे बाद म‍िला कार चालक का शव. 50 घंटे बाद म‍िला कार चालक का शव.

शरत कुमार

  • जयपुर ,
  • 06 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST
  • 50 घंटे बाद म‍िला कार चालक का शव
  • नाले में ग‍िरी थी कार लेक‍िन शव म‍िला बाहर

जयपुर के अंबाबाड़ी नाले में तीन दिन पहले गिरी लग्जरी कार के चालक का आखिरकार रविवार को शव बरामद हुआ है. हादसे के करीब 50 घंटे से भी अधिक समय बीत जाने के बाद कार चालक प्रशांत की डेड बॉडी अमानीशाह के पास द्रव्यवती नदी से बरामद हुई है. 

चालक की तलाश करने के लिए नाले में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है जिसके बाद सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को रेस्क्यू किया गया. 

Advertisement

दरअसल, गुरुवार देर रात प्रशांत सिंह पवार अपने दोस्तों से मिलकर झोटवाड़ा से वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर अंबाबाड़ी नाले में जा गिरी. शुक्रवार सुबह नाले में कार गिरी देखकर वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दी थी.

नाले से दूर नदी में म‍िला शव.

उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच सिविल डिफेंस टीम को बुलाकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया फिर सिविल डिफेंस टीम ने नाले में डूबी कार को बाहर निकाल लिया लेकिन कार चालक प्रशांत सिंह पवार लापता था.

नाले से बिलकुल सटी हुई सड़क है जिस पर फिसलकर कार नाले के अंदर चली गई थी. मृतक ने निकलने की बहुत कोशिश की और कार का शीशा तोड़ भी दिया मगर जलकुंभी इतनी ज़्यादा थी कि वह जलकुंभी के अंदर फंस कर रह गया और जलकुंभी ज़्यादा होने की वजह से उसके शव का पता नहीं चल पा रहा था.

Advertisement

मृतक प्रशांत सिंह की शादी दिसंबर में तय हो गई थी और घर वाले शादी की तैयारी कर रहे थे. वह तारा नगर में दोस्तों से मिलने गया था उसके बाद झोटवाड़ा में कुछ देर रुकने के बाद अपने घर की तरफ़ आ रहा था, तभी गाड़ी फिसल गई थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement