लड़कियों से नफरत, अनजान रूट पर चुनता था टारगेट... 16 साल के दिल्ली के 'एसिड मैन' को पकड़ने के लिए पुलिस ने ऐसे डाला घेरा

दिल्ली में एक नाबालिग लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड से झगड़ा होने के बाद सभी लड़कियों को ही अपना दुश्मन मान लिया और उन पर केमिकल अटैक करने लगा. बुराड़ी इलाके में एक स्कूल के पास आरोपी ने जिस लड़की पर केमिकल फेंका था वो उसको जानता तक नहीं था और ना कभी उससे मिला था.

Advertisement
हमलावर नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है हमलावर नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

दिल्ली के बुराड़ी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. 16 साल के एक नाबालिग लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड से झगड़ा होने के बाद तमाम लड़कियों को ही अपना दुश्मन मान लिया और उन पर केमिकल अटैक करने लगा.

बुराड़ी इलाके में एक स्कूल के पास आरोपी ने जिस लड़की पर केमिकल फेंका वो उसका जानता तक नहीं था और ना कभी उससे मिला था. अपनी गर्लफ्रेंड से झगड़ा होने के बाद नाबालिग सनकी युवक रेंडमली लड़कियों को चुनता था और उस पर हमला कर देता था.

Advertisement

इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने बताया कि रविवार को 16 साल के एक लड़के को बुराड़ी इलाके में स्कूल के पास लड़की पर एसिड जैसा केमिकल पदार्थ फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.  लड़की पर हमला बुधवार दोपहर करीब 1 बजे उस वक्त किया गया जब वो शास्त्री पार्क एक्सटेंशन के एक स्कूल में अपने 10 साल के चचेरे भाई को लेने गई थी.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी लड़के द्वारा केमिलकल फेंके जाने के बाद लड़की की आंखों, गर्दन और नाक में जलन और खुजली होने लगी. पीड़ित लड़की के परिजनों ने घटना की सूचना उसी दिन पुलिस को दी जिसके बाद बुराड़ी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 326 (बी) और 341 के तहत एफआईआर दर्ज की गई.

ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा सनकी युवक

Advertisement

हमले के बाद लड़की को बुराड़ी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. लड़की पर इस हमले के बाद पुलिस ने हमलावर युवक की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए तीन अलग-अलग टीमें बनाईं.

पीड़ित लड़की ने पुलिस को बताया कि वो न तो हमलावर युवक को जानती थी और न ही उसका उससे पहले कोई झगड़ा हुआ था. इसके बाद पुलिस के लिए इस मामले को सुलझाना मुश्किल हो गया था. पुलिस उपायुक्त (उत्तर) मनोज कुमार मीना ने कहा, 'दुर्भाग्य से, जहां इस घटना को अंजाम दिया गया था वहां कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं था. इस वजह से जांच करना आसान काम नहीं था.'

पुलिस ने बताया कि इसके बाद सोशल मीडिया पर उसकी प्रोफाइल, उसकी हिस्ट्री, उसके संपर्क, ऐसी किसी दूसरी घटना की जानकारी हासिल की. मीना ने कहा, 'एक अन्य टीम को अपराध स्थल की ओर जाने वाली छह सड़कों के सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की और संभावित मार्गों का मैप बनाया गया. तीसरी टीम, सादे कपड़ों में, हमलावर की हुलिए के साथ स्कूलों के पास तैनात हो गई.

डीसीपी ने कहा, "सावधानीपूर्वक जांच करने के बाद, एक सीसीटीवी में अपराध स्थल से लगभग दस मिनट की दूरी पर, भाग रहे एक लड़के की पहचान की गई. उसकी जब पहचान की गई तो आरोपी के हुलिए से उसकी हर जानकारी मेल खा रही थी. 

Advertisement

पकड़े गए नाबालिग आरोपी ने क्या बताया?

इसके बाद आरोपी नाबालिग युवक को पुलिस ने जाल बिछाकर दबोच लिया. अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान लड़के ने अपराध कबूल कर लिया. पुलिस के मुताबिक जांच में पता चला कि अपनी गर्लफ्रेंड से विवाद के बाद इस नाबालिग ने इस तरह की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया था. वो पीड़िता को जानता तक नहीं है और अपनी गर्लफ्रेंड से झगड़े के बाद इस तरह की वारदात को अंजाम देने लगा था.  आरोपी ने बताया कि उसने बिना सोचे-समझे पीड़ित लड़की का चुनाव कर लिया था.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमले में इस्तेमाल किया गया कास्टिक पाउडर, पानी का घोल, एक छोटी बोतल, कपड़े, बैग और रूमाल मास्क सहित सबूत बरामद किए गए, जो कपड़े आरोपी ने पहने थे वो भी बरामद कर लिया गया.'

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement