बिहार: सास के खाते में पैसे भेजता था पति, 4 बच्चियों संग तालाब में कूदी नाराज पत्नी, 3 की मौत

महिला इसलिए परेशान थी कि पति ने पैसे उसके खाते की जगह सास के खाते में भेजे थे. पति से झगड़े के बाद नूरजहां ने चारों लड़कियों के साथ अपने भाई के घर जाने का फैसला किया.

Advertisement
महिला बच्चों संग तालाब में कूदी थी महिला बच्चों संग तालाब में कूदी थी

सुनील कुमार तिवारी

  • गोपालगंज,
  • 25 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:12 AM IST
  • परिवारिक कलह से तंग आकर मां ने तलाब में लगाई छलांग
  • मां और एक बेटी को ग्रामीणों ने निकाला जिंदा

बिहार के गोपालगंज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मां ही अपनी तीन बच्चियों की मौत का कारण बनी है. जानकारी के मुताबिक, झगड़ा सिर्फ इस बात को लेकर था कि पति उसकी जगह, अपने मां के खाते में पैसे भेजता था. झगड़ा इतना बढ़ गया कि महिला ने अपनी ही बच्चियों की जान लेनी चाहिए और खुद भी सुसाइड करना चाहा. महिला और एक बच्ची को बचा लिया गया. लेकिन तीन लड़कियों की जान चली गई.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, 23 जुलाई को महिला इसलिए परेशान थी कि पति ने पैसे उसके खाते की जगह सास के खाते में भेजे थे. पति से झगड़े के बाद नूरजहां ने चारों लड़कियों के साथ अपने भाई के घर जाने का फैसला किया. लेकिन बच्चियां जाने से मना करने लगीं, इसपर नूरजहां ने उनको पीटा. पिटाई के भय से चारों बच्ची मां के साथ गांव से निकल गए.

ये लोग जैसे ही गौरा गांव के पास तालाब पर पहुंचे तो नूरजहां ने पानी पिलाने के बहाने सभी बच्चियों को आगे किया. फिर देखते ही देखते उसने एक-एक करके अपनी बच्चियों को तलाब में फेंक दिया और फिर खुद भी कूद गई. संयोगवश कुछ ग्रामीणों ने इस घटना को देख लिया. उन्होंने किसी तरह नूरजहां और एक बच्ची फरमान को जिंदा बचा लिया. जबतक और लोग आए तबतक तीन अन्य बच्ची गुलाब सा, नूरसब्बा और तैयबा की मौत हो चुकी थी.

Advertisement

मां को पैसे भेजता था नूरजहां का पति

कवलरही गांव के असलम आलम अपने परिवार के पालन पोषण करने के लिए बिहार में रोजगार करते हैं. जबकि गांव में उनकी मां आले खातून और उसकी पत्नी नूरजहां सहित चार बेटियां क्रमशः गुलाब सा, नूरसब्बा, तैय्ब्बा और अफरान रहते थे.

नूरजहां की सास आले खातून ने कहा कि मेरा लड़का असलम आलम रुपये कमाकर मेरे खाते में भेजता है. इसको लेकर नूरजहां मेरे बेटे से हमेशा झगड़ा करती रहती थी. इसी कारण उसने ऐसा किया. वहीं जिंदा बची बच्ची ने कहा कि मम्मी ने मामा के घर चलने को कहा था. फिर मना करने पर उनको पीटा भी था. बच्ची ने भी बताया कि मां ने ही उनको तालाब में फेंककर खुद भी छलांग लगा ली थी.

हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार के मुताबिक अपने तीन बच्चियों को जान से मारने के आरोप में नूरजहां को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement