बिहार का मोस्टवांटेड और शहाबुद्दीन का शार्प शूटर आजाद अली गिरफ्तार, लंबे समय से दे रहा था चकमा

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बिहार के मोस्टवांटेड आजाद अली को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, आजाद कई मामलों में वांछित था. पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी.

Advertisement
आजाद अली को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस आजाद अली को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस

अरविंद ओझा / तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST
  • दिल्ली के राजघाट इलाके से गिरफ्तार
  • कई दिन से थी पुलिस को तलाश

सिवान के पूर्व दिवंगत सांसद मो. शहाबुद्दीन के शार्प शूटर आजाद अली को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. आजाद अली को राजघाट इलाके से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, पिछले एक महीने से आजाद अली ने दिल्ली और NCR को अपना ठिकाना बना रखा था. 

स्पेशल सेल के मुताबिक, आजाद अली ने बिहार विधान परिषद के चुनाव में प्रत्याशी मोहम्मद रईस खान और उनके काफिले पर AK-47 से फायरिंग की थी. हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इस मामले में पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा भी नामजद आरोपी हैं. 

Advertisement

वहीं, गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने 3 जिंदा कारतूस के साथ ही .315 बोर की एक सिंगल शॉट पिस्टल बरामद की है. आजाद अली हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, धमकी, फिरौती के लिए अपहरण, मारपीट समेत कई मामलों में फरार चल रहा था. 

बता दें कि आजाद अली ने अपने 8-10 साथियों के साथ विधान परिषद के चुनाव में अपने विरोधी खेमे और जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी मोहम्मद रईस खान और अन्य लोगों पर AK-47 से अंधाधुंध फायरिंग की थी. इस हमले में एक शख्स की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हो गए थे. इस केस की जांच के लिए अलग से एक SIT बनाई गई थी.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement