पुरी के जगन्नाथ मंदिर में घुसे 9 बांग्लादेशी नागिरक, पुलिस ने हिरासत में लिया

पुरी के जगन्नाथ मंदिर में 9 बांग्लादेशी नागरिकों के घुसने के बाद वीएचपी की शिकायत पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. आरोपियों के खिलाफ सिंह द्वार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुरी के एडिशनल एसपी सुशील मिश्रा ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और पूछताछ के लिए पर्यटकों को हिरासत में ले लिया.

Advertisement
जगन्नाथ मंदिर में घुसे 9 बांग्लादेशी नागरिक जगन्नाथ मंदिर में घुसे 9 बांग्लादेशी नागरिक

aajtak.in

  • पुरी,
  • 04 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ मंदिर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने के आरोप में पुलिस ने नौ बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया है. एक अधिकारी ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के कुछ कार्यकर्ताओं ने शिकायत की थी कि कई बांग्लादेशी गैर-हिंदू नियमों का उल्लंघन कर 12वीं सदी के मंदिर में प्रवेश कर गए. 

इसके बाद रविवार शाम को उन्हें हिरासत में ले लिया गया. आरोपियों के खिलाफ सिंहद्वार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुरी के एडिशनल एसपी सुशील मिश्रा ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और पूछताछ के लिए पर्यटकों को हिरासत में ले लिया.

Advertisement

एएसपी ने कहा, 'हमें शिकायत मिली है कि बांग्लादेश से कुछ गैर-हिंदू लोग मंदिर में प्रवेश कर गए हैं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा, 'हमने नौ बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.

मंदिर के नियमों के अनुसार, केवल हिंदुओं को ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति है. एएसपी मिश्रा ने कहा, अगर वे गैर-हिंदू पाए गए तो उनके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

अधिकारी ने कहा, 'हम उनके पासपोर्ट का सत्यापन कर रहे हैं, पता चला कि उनमें से एक हिंदू है. हम अन्य लोगों के पासपोर्ट की भी जांच कर रहे हैं. शुरुआती जांच से पता चलता है कि नौ में से चार लोगों ने मंदिर में प्रवेश किया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement