जौनपुर में भतीजे ने चाचा के परिवार पर ताबड़तोड़ बरसाईं गोलियां, एक की मौत

जौनपुर में पारिवारिक विवाद में भतीजे ने चाचा-चाची समेत पांच लोगों पर गोली चला दी, जिसमें चाचा की मौत हो गई. घायल चाची और परिवार के अन्य सदस्यों को शुरुआती इलाज के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया. आरोपी घटना के बाद फरार है.

Advertisement
भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट

aajtak.in

  • जौनपुर,
  • 03 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST
  • आरोपी भतीजे पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज
  • पुरानी रंजिश को लेकर वारदात को दिया अंजाम

यूपी के जौनपुर जिले में एक युवक ने अपने चाचा और चाची समेत परिवार के पांच लोगों को गोली मार दी. इस वारादत में चाचा की इलाज के दौरान मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल चाची और परिवार के अन्य सदस्यों को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया. आरोपी घटना के बाद फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी आकाश यादव के खिलाफ मुंबई और वाराणसी में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मृतक चाचा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, जौनपुर में नेवढ़िया थाना के रामनगर में सोमवार रात आकाश यादव ने किसी बात पर अपने चाचा राजबली यादव (65) को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर ऊपर सो रहे राजबली यादव की पत्नी शांति देवी, बेटा रविंद्र यादव और परिवार के अन्य सदस्य नीचे आए. उन लोगों ने आकाश को पकड़ने की कोशिश की. जवाब में आकाश ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग की घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आननफानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान राजबली यादव ने दम तोड़ दिया. अन्य सभी को गंभीर अवस्था में वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर भेज दिया गया. एक महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है. 

वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई. पुलिस के मुताबिक, इस वारदात के पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है. राजबली और श्याम बली यादव दो भाई थे. आरोपी आकाश यादव श्याम बली का बेटा है. फिलहाल मौके पर फोर्स तैनात कर दी गई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement