मर्डर करना इस मोस्ट वांटेड गैंगस्टर के लिए है 'आम बात'

हरियाणा का रहने वाला मोस्ट वांटेड गैंगस्टर सुनील पिछले दस वर्षों से अपराध जगत की दुनिया में सक्रिय है. सुनील के खिलाफ दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं. लूट, हत्या जैसे दिल दहला देने वाले अपराध इस शातिर बदमाश के लिए बेहद आम बात हैं. आपको बताते हैं कि कौन है ये मोस्ट वांटेड गैंगस्टर सुनीलः

Advertisement
सुनील के नाम पर दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं सुनील के नाम पर दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं

राहुल सिंह

  • पलवल,
  • 15 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:33 AM IST

हरियाणा का रहने वाला मोस्ट वांटेड गैंगस्टर सुनील पिछले दस वर्षों से अपराध जगत की दुनिया में सक्रिय है. सुनील के खिलाफ दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं. लूट, हत्या जैसे दिल दहला देने वाले अपराध इस शातिर बदमाश के लिए बेहद आम बात हैं. आपको बताते हैं कि कौन है ये मोस्ट वांटेड गैंगस्टर सुनीलः

नाम - सुनील

पिता का नाम - सोहनलाल

Advertisement

पता - मित्रोल गांव, हरियाणा

राष्ट्रीयता - भारतीय

उम्र - तकरीबन 35 साल

भाषा - हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी,

कद - 5 फीट 11 इंच

इनाम - 25 हजार रुपये

Must read: आतंकवादियों को पैसा पहुंचाता है ये मोस्ट वॉन्टेड

आरोप -

लूटपाट की कई घटनाओं में शामिल

षडयंत्र रचने का आरोप

दर्जनों लोगों की हत्या का आरोप

Must read: भारत का बिन लादेन कहलाता है ये मोस्ट वॉन्टेड आतंकी

काले कारनामे -

पिछले 10 वर्षों से अपराध जगत की दुनिया सक्रिय सुनील के खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. सुनील के नाम पर अधिकतर मामले लूट और हत्या के दर्ज हैं. सुनील हत्या के कई मामलों में मोस्ट वांटेड घोषित किया जा चुका है. पुलिस ने सुनील पर 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा था. पिछले काफी वक्त से हरियाणा पुलिस सुनील की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, 8 जून, 2016 को सुनील ने आखिरी वारदात को अंजाम दिया था. उसने अपने ही गांव के श्रीराम नाम के युवक की गोली मारकर हत्या की थी.

Advertisement

ग्रामीणों की मानें तो सुनील का आसपास के गांवों में काफी खौफ था. नामी गैंगस्टर सुनील पुलिस गिरफ्त से भी फरार हो चुका है. पुलिस की मानें तो कई बार रेड से पहले सुनील को इसकी भनक लग जाती थी और शातिर बदमाश पुलिस के आने से पहले ही वहां से फरार हो जाता था. शुक्रवार को पलवल सीआईए स्पेशल टीम को एक बार फिर सुनील के इलाके में होने की सूचना मिली. इस बार पुलिस जरा भी रिस्क नहीं लेना चाहती थी. लिहाजा टीम ने पूरे सटीक प्लान के साथ इस बार सुनील को धर दबोचा. मित्रोल और आसपास के गांवों के लोगों ने सुनील के पकड़े जाने पर खुशी जाहिर की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement