सुशांत के आईपीएस जीजा और मुंबई पुलिस के डीसीपी भी आमने-सामने, चैट वायरल

मुंबई पुलिस के डीसीपी पीएस दाहिया का कहना है कि सुशांत के जीजा आईपीएस ओपी सिंह ने उन्हें कॉल किया था. वो रिया पर दबाव बनाकर उसे सुशांत से दूर करना चाहते थे. इस मामले में मुंबई पुलिस ने शिकायत दर्ज कराने के बाद कार्रवाई करने की बात कही थी.

Advertisement
सुशांत के पिता ने भी रिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है सुशांत के पिता ने भी रिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है

परवेज़ सागर

  • मुंबई,
  • 06 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST
  • सुशांत की मौत के 55 दिन पूरे
  • अभी तक जांच को लेकर संशय
  • सुशांत के जीजा की चैट वायरल

बिहार पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस के बाद अब सुशांत के आईपीएस जीजा और मुंबई पुलिस के बीच की लड़ाई भी अब खुल कर सामने आ गई है. सुशांत के जीजा और हरियाणा पुलिस के अफसर ओपी सिंह की तरफ से कुछ व्हाट्स एप चैट लीक हुए थे. अब मुंबई पुलिस के डीसीपी पीएस दाहिया ने इस पर जवाब दिया है. डीसीपी दहिया ने इलजाम लगाया है कि ओपी सिंह बिना लिखित शिकायत दिए रिया पर दबाव बनाने के लिए कह रहे थे.

Advertisement

मुंबई पुलिस के डीसीपी पीएस दाहिया का कहना है कि सुशांत के जीजा आईपीएस ओपी सिंह ने उन्हें कॉल किया था. वो रिया पर दबाव बनाकर उसे सुशांत से दूर करना चाहते थे. इस मामले में मुंबई पुलिस ने शिकायत दर्ज कराने के बाद कार्रवाई करने की बात कही थी. सुशांत की मौत के मामले में एक तरफ दो राज्यों की पुलिस आमने-सामने है तो दूसरी और सुशांत के आईपीएस जीजा और मुंबई पुलिस के डीसीपी के बीच भी तनातनी नजर आ रही है.

Must Read: सुशांत सिंह राजपूत केस- जानिए 50 दिनों में कहां तक पहुंची मुंबई पुलिस की जांच

इन सबके बीच अब सुशांत के परिवार और रिया के दोस्तों की तरफ से एक-एक कर व्हाट्सएप चैट को लीक किए जाने की कहानी. शुरुआत सुशांत के जीजा और पुलिस अफसर ओपी सिंह ने की. उन्होंने मुंबई पुलिस के डीसीपी के साथ व्हाट्सएप चैट को लीक कर दिया. इसका जवाब सुशांत और रिया के दोस्त सिद्धार्थ ने ओपी सिंह की व्हाट्सएप चैट को लीक करके दिया.

Advertisement

ओपी सिंह ने जो व्हाट्सएप चैट लीक किया, उसमें ये बताया गया है कि इसी साल फरवरी में उन्होंने मुंबई पुलिस को आगाह किया था कि सुशांत की जान खतरे में है. हालांकि लिखित में मुंबई पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई. दूसरी तरफ सिद्धार्थ ने जो चैट लीक किया, उसके मुताबिक सुशांत की रिया से करीबी उनके घरवालों को पसंद नहीं थी.

इनमें एक चैट के स्क्रीन शॉट सुशांत के जीजा और हरियाणा पुलिस के आला अफसर ओपी सिंह ने शेयर किए हैं. जिसमें उनके एक क़रीबी और मुंबई पुलिस के डीसीपी परमजीत दाहिया के बीच सुशांत को लेकर हुई बातचीत के अंश हैं.

ये ज़रूर पढ़ेंः मौत से पहले सुशांत सिंह राजपूत ने गूगल पर सर्च की थीं ये तीन बातें

इस चैट में सुशांत के जीजा ने अपने करीबी के ज़रिए मुंबई पुलिस के डीसीपी परमजीत दाहिया से सुशांत के मामले की इनक्वायरी करने की अपील की थी. पुलिस ने ये बात स्वीकार की है और साफ़ किया है कि इसके लिए मुंबई पुलिस की ओर से सुशांत के घरवालों से लिखित कंप्लेंट मांगी गई थी, जो उन्होंने नहीं दी. 19 और 25 फरवरी को भेजे गए इन मैसेजेज में ओपी सिंह की तरफ से लिखा गया है कि इस मामले की इनक्वायरी करते हुए इस बात का ख्याल रखना ज़रूरी है कि इससे सुशांत आहत ना हों.

Advertisement

चैट में रिया और उसके घरवालों के खिलाफ़ शिकायत है और ये भी लिखा गया है कि सुशांत को रिया और उसके परिवारवालों ने एयरपोर्ट के नज़दीक एक रिसॉर्ट में रखा है और वही लोग सुशांत का सारा बिजनेस मैनेज कर रहे हैं और सुशांत तभी से थोड़ा लो हैं. ओपी सिंह ने चैट में लिखा है कि जब बातें सुशांत के हाथ से बाहर चली गई तो सुशांत ने ओपी सिंह की पत्नी यानी अपनी बहन को फ़ोन किया. उनके साथ दो-तीन दिन रहा और फिर शूटिंग की बात कह कर वापस चला गया.

इस बीच रिया ने सुशांत के करीबी स्टाफ को निकाल दिया और अपने स्टाफ उसके साथ तैनात कर दिया. इस बात से भी सुशांत परेशान थे और ये बात उन्होंने अपनी तीसरी बहन को भी बताई थी, जो कि पेशे से एक वकील हैं. सुशांत की जान पर खतरे को लेकर सोमवार को सुशांत के पिता केके सिंह ने भी एक बयान दिया था. जिसमें इन्होंने कहा कि उन्होंने इस बात को लेकर मुंबई पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन मुंबई पुलिस ने इस शिकायत की अनसुनी कर दी. हालांकि मुंबई पुलिस ने साफ किया है कि इस मामले में सुशांत के घरवालों की ओर से उन्हें कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई थी. लिहाज़ा, पहले कोई जांच नहीं की गई.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement