दिल्ली के लाजपत नगर में कूड़े के ढेर के बीच बोरे में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी मच गई. मृतक युवक की उम्र 35 के करीब है. उसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस हत्या के एंगल से मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक, लाजपत नगर में सुबह के करीब 8 बजे थे. कूड़े के ढेर में बोरे में बंद एक लाश की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. लाश को सबसे पहले कूड़े बीनने वाले एक शख्स ने देखी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
पुलिस ने बताया कि एक युवक की लाश बरामद हुई है, जो करीब 4 दिन पुरानी लगती है. शुरुआती जांच में लग रहा है की गला दबाकर हत्या की गई है. लाश को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने पर वजह साफ हो पाएगी.
मुकेश कुमार / पुनीत शर्मा