दिल्ली: कूड़े के ढेर में शव मिलने से सनसनी

दिल्ली के लाजपत नगर में बोरे में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी मच गई. मृतक युवक की उम्र 35 के करीब है. उसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस हत्या के एंगल से मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
लाश मिलने से सनसनी लाश मिलने से सनसनी

मुकेश कुमार / पुनीत शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2016,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

दिल्ली के लाजपत नगर में कूड़े के ढेर के बीच बोरे में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी मच गई. मृतक युवक की उम्र 35 के करीब है. उसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस हत्या के एंगल से मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक, लाजपत नगर में सुबह के करीब 8 बजे थे. कूड़े के ढेर में बोरे में बंद एक लाश की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. लाश को सबसे पहले कूड़े बीनने वाले एक शख्स ने देखी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

पुलिस ने बताया कि एक युवक की लाश बरामद हुई है, जो करीब 4 दिन पुरानी लगती है. शुरुआती जांच में लग रहा है की गला दबाकर हत्या की गई है. लाश को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने पर वजह साफ हो पाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement