पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. एक तरफ जहां आम जनता कोरोना से संक्रमित हो रही है वही अब डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ पर भी इसकी मार देखने को मिल रही है. मुंबई में अस्पतालों में बड़ी संख्या में डॉक्टर कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. मुंबई में अब तक करीब 310 से ज्यादा डॉक्टर संक्रमित हो गए हैं. सायन अस्पताल में 98 डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जेजे अस्पताल में 83, KEM में 73 डॉक्टर संक्रमित मिले. नायर अस्पताल में भी 59 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिले. देखें वीडियो.
A large number of doctors are getting infected with corona in hospitals in Mumbai. So far, more than 310 doctors have been infected in Mumbai. The report of 98 doctors has come positive in Sion Hospital. Watch Video to know more.