भारत में तीसरी लहर ने एक बार फिर लोगों को घरों में कैद कर दिया था लेकिन गिरते मामलों को ध्यान में रखते हुए अब धीरे-धीरे पाबंदियां हटाई जा रही हैं. इस बीच जिस तरह के आंकड़े सामने आ रहे हैं वो राहत देने वाले हैं क्योंकि इतने मामले दर्ज नहीं हो रहे हैं. भारत में आज 1,49,394 मामले सामने आए हैं. कल के मुकाबले भारत में आज करीब 13 फीसदी कम मरीज मिले हैं. बता दें कि डेली पॉजिटिविटी रेट 9.27% और वीकली पॉजिटिविटी रेट 12.03% है. इस वीडियो में जानें कोरोना से जुड़ी बाकी जानकारी.