ऑटो रिक्शा में महाराष्ट्र से उत्तराखंड पहुंचे, निकले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

दो मरीज जिला अस्पताल में आइसोलेट थे और उनका सैंपल टेस्ट के लिए गया हुआ था. लेकिन चिकित्सकों ने उनकी रिपोर्ट आने से पहले ही उन्हें डिस्चार्ज कर दिया, जबकि दोनों मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

aajtak.in

  • देहरादून,
  • 10 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

  • उधम सिंह नगर में कोरोना के 4 नए मामले सामने आए
  • जिला अस्पताल में 2 मरीजों को किया गया था आइसोलेट

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में कोरोना के 4 नए मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. चारों लोग बाहर से आए थे, जिसमें 3 का टेस्ट जिला अस्पताल रुद्रपुर में किया गया और एक मरीज की खटीमा में जांच हुई. इससे पहले जिले में 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज थे, जो अब बढ़कर 13 हो गए हैं. बताया जा रहा है कि इनमें से चार ठीक हो गए हैं, बाकी का इलाज चल रहा है.

Advertisement

कोरोना नोडल अधिकारी अविनाश खन्ना के मुताबिक, कोरोना संक्रमित मरीजों में दो गदरपुर, एक अल्मोड़ा और एक खटीमा का है. गदरपुर के रहने वाले दोनों मरीज महाराष्ट्र से ऑटोरिक्शा में सवार होकर सभी राज्यों की सील सीमा को लांघते हुए उत्तराखंड के उधम सिंह नगर पहुंचे थे. वहीं, अल्मोड़ा निवासी कोरोना मरीज हरियाणा से और खटीमा निवासी मरीज गुजरात से आए थे.

दिल्ली: कोरोना को मात दे चुके जमातियों को क्वारनटीन सेंटर से छोड़ने का आदेश

वहीं, दो कोरोना मरीजों के मामले में जिला अस्पताल के चिकित्सकों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. चिकित्सकों की लापरवाही के चलते क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया. गदरपुर के पास स्थित महतोष मोड़ के दो मरीज जिला अस्पताल में आइसोलेट थे और उनका सैंपल टेस्ट के लिए गया हुआ था. लेकिन चिकित्सकों ने उनकी रिपोर्ट आने से पहले ही उन्हें डिस्चार्ज कर दिया, जबकि दोनों मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Advertisement

खंगाली जा रही है ट्रैवल हिस्ट्री

दोनों मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सकों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में उन्हें सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज भेजा गया. दोनों मरीजों के रिश्तेदारों ने चिकित्सकों की इस लापरवाही का एक वीडियो वायरल कर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने कहा कि दोनों मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement