दिल्ली: कोरोना को मात दे चुके जमातियों को क्वारनटीन सेंटर से छोड़ने का आदेश

जारी आदेश में कहा गया है कि तबलीगी जमात से जुड़े जो लोग कोरोना नेगेटिव हो चुके हैं, उन्हें प्रोटोकॉल या केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर के हिसाब से छोड़ा जा सकता है.

Advertisement
फाइल फोटो-पीटीआई फाइल फोटो-पीटीआई

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

  • 2446 सदस्य क्वारनटीन सेंटर में रह रहे हैं
  • दिल्ली के जमातियों को जारी किया जाए पास

दिल्ली सरकार ने तबलीगी जमात के सदस्यों को क्वारनटीन सेंटर से छोड़ने के आदेश जारी किए हैं. इस बाबत डिविजनल कमिश्नर ने दिल्ली के सभी डिप्टी कमिश्नर को लेटर जारी कर दिया है. फिलहाल राजधानी में तबलीगी जमात के कुल 2446 सदस्य क्वारनटीन सेंटर में रह रहे हैं.

Advertisement

जारी आदेश में कहा गया कि तबलीगी जमात से जुड़े जो लोग कोरोना नेगेटिव हो चुके हैं. उन्हें प्रोटोकॉल या केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर के हिसाब से छोड़ा जा सकता है. ऐसे में दूसरे राज्यों के जमातियों को उनके घर भेजने का इंतजाम करें.

साथ ही अधिकारियों को ये भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि वे अपने घरों के अलावा कहीं और न जाएं. इनमें से जितने भी लोग दिल्ली के हैं, उनको क्वारनटीन सेंटर से यात्रा के लिए पास जारी किया जाए.

पुलिस प्रशासन इनकी पूरी जानकारी ले और देखे कि ये किस तरह से अपने राज्य में जा रहे हैं. इसके अलावा ये सुनिश्चित किया जाए कि ये सभी अपने घर के अलावा किसी और जगह या मस्जिद में न रुकें.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

जारी आदेश के मुताबिक, डीएम इन लोगों को बसों के जरिए भी इनके राज्यों में भेजने के विकल्प की संभावना देख सकते हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और दिशा-निर्देशों का ध्यान रखा जाए.

विदेशी जमातियों को हिरासत में भेजा जाए

567 तबलीगी जमात के ऐसे लोग हैं, जो विदेशी हैं. इनमें से जो भी कोरोना नेगेटिव हो चुके हैं और दिल्ली के क्वारनटीन सेंटर में रह रहे हैं, उनको केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार, दिल्ली पुलिस की हिरासत में भेजा जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement