सिसोदिया ने बताया- दिल्ली के सील इलाकों में नहीं बढ़ रहे कोरोना के मामले

मनीष सिसोदिया ने कहा, ऐसे हॉटस्पॉट में अब केस नहीं बढ़ रहे हैं. सील करने के बाद संक्रमण नहीं बढ़ रहा है. पूरी दिल्ली में पंद्रह सौ स्कूलों में अलग-अलग जगहों पर खाने की व्यवस्था की गई है. 10 लाख लोगों को फिलहाल खाना खिलाया जा रहा है और हम 20 लाख लोगों को खाना खिला सकते हैं.

Advertisement
स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का जायजा लेते मनीष सिसोदिया (PTI) स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का जायजा लेते मनीष सिसोदिया (PTI)

आशुतोष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

  • फंसे लोगों को उचित स्थान पर पहुंचा दिया गया
  • कई जगह सील करने के बाद नहीं बढ़ा संक्रमण

कोरोना वायरस के खिलाफ दिल्ली सरकार की तैयारियों पर उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि तैयारियां पूरी हैं और सरकार हर स्थिति से निपटने में सक्षम है. मनीष सिसोदिया ने कहा, इतने ज्यादा हॉटस्पॉट घोषित हो रहे हैं, इसका मतलब यह है कि बीमारी वहां से ज्यादा नहीं फैल सकती. अपने स्तर पर सरकार हर कोशिश कर रही है.

Advertisement

दिल्ली में लॉकडाउन जारी है लेकिन कुछ विभागों में छूट दी जा सकती है. इस सवाल पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि 20 तारीख के बाद दिल्ली में किस तरह की छूट दी जाएगी, वह उस समय की परिस्थिति पर निर्भर करेगी. लोगों के जमावड़े पर उन्होंने कहा कि जो लोग भी यहां-वहां फंसे थे उन्हें अलग-अलग जगहों तक पहुंचा दिया गया है. खाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था है और दूसरे खेप का राशन भी पहुंचाया जा रहा है. बता दें, दो दिन पहले दिल्ली में अचानक बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर जमा हो गए थे और वे अपने-अपने घर जाने की मांग कर रहे थे. ऐसा वाकया पहले भी हो चुका है जब गाजीपुर और आनंद विहार में हजारों की संख्या में लोग जुट गए जिन्हें बड़ी मुश्किल से हटाया गया.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

क्या दिल्ली में लॉकडाउन की मियाद आगे भी बढ़ाई जाएगी. इस सवाल के जवाब में मनीष सिसोदिया ने कहा कि उम्मीद करते हैं कि लॉकडाउन की आगे जरूरत नहीं पड़ेगी. दिल्ली के लोग अगर खुद को एक जगह रोक लेंगे तो आगे जरूरत नहीं पड़ेगी. उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें यह देखना है कि पॉजिटिव केस की संख्या कितनी जाती है. 20 तारीख को किस तरह का फैसला लेना है उसका नतीजा अगले दो-तीन दिनों में आएगा. जिस इलाके में संक्रमण का खतरा है, उस इलाके को हम हॉटस्पॉट घोषित कर रहे हैं और वहां जबरदस्त टेस्टिंग हो रही है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

मनीष सिसोदिया ने आगे कहा, ऐसे हॉटस्पॉट में अब केस नहीं बढ़ रहे हैं. सील करने के बाद संक्रमण नहीं बढ़ रहा है. पूरी दिल्ली में पंद्रह सौ स्कूलों में अलग-अलग जगहों पर खाने की व्यवस्था की गई है. 10 लाख लोगों को फिलहाल खाना खिलाया जा रहा है और हम 20 लाख लोगों को खाना खिला सकते हैं. दिल्ली के हर विधानसभा में 20 से 25 खाने के केंद्र हैं. पुलिस ऐसे केंद्रों पर लोगों को आने जाने से रोक नहीं रही है. बताए गए केंद्रों पर खाना खाएं लेकिन इकट्ठा न हों. राशन का दूसरा स्टॉक तैयार है. 10 लाख लोग जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं उन तक राशन पहुंचाया जा रहा है.

Advertisement

सरकार लोगों के साथ खड़ी है और हम मीडिया के शुक्रगुजार हैं कि ऐसी तस्वीरें हमारे सामने ला रहे हैं. मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर किसी की जानकारी में ऐसा कोई व्यक्ति है तो उसकी जानकारी सरकार तक पहुंचाएं. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आजतक से खास बातचीत में यह बात कही. दूसरी ओर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने प्राइवेट अस्पतालों से सख्त लहजे में कहा है कि अगर मरीज इलाज के बिना लौटाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement