लॉकडाउन के बीच भी CBI एक्टिव, बैंक ऑफ इंडिया केस में किया चार्जशीट दाखिल

कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से देशभर में लॉकडाउन है. सीबीआई ने कई तरह की व्यावहारिक दिक्कतों के बावजूद बैंक ऑफ इंडिया जालसाजी मामले में चार्जशीट दाखिल किया है. सीबीआई ने इस चार्जशीट में बैंक ऑफ इंडिया, गुवाहाटी मेनब्रांच के एक मैनेजर सहित कई लोगों को आरोपी बनाया है.

Advertisement
लॉकडाउन के बीच भी एक्टिव है सीबीआई (फाइल फोटो: PTI) लॉकडाउन के बीच भी एक्टिव है सीबीआई (फाइल फोटो: PTI)

मुनीष पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

  • कोरोना की वजह से देशभर में लॉकडाउन है
  • इसमें काम करने में कई तरह की दिक्कते हैं
  • फिर भी सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल किया

कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से देशभर में लॉकडाउन है, लेकिन केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने तमाम मामलों को लेकर अपनी सक्रियता कम नहीं की है. सीबीआई ने कई तरह की व्यावहारिक दिक्कतों के बावजूद बैंक ऑफ इंडिया जालसाजी मामले में चार्जशीट दाखिल किया है.

Advertisement

इन लोगों को बनाया आरोपी

सीबीआई ने इस चार्जशीट में रमेश कुमार झा (तत्कालीन क्रेडिट मैनेजर, बैंक ऑफ इंडिया, गुवाहाटी, असम ), लखपा त्सेरिंग (मेसर्स लखपा ट्रेडिंग एजेंसी, ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश के प्रोपराइटर ), रुबू तस्सेर (आर जे अर्थमूवर्स, ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश के प्रोपराइटर), देबाशीष घोष (आर जे अर्थमूवर्स के पूर्व सेल्स मैनेजर ) और हरधन मुखर्जी (गुवाहाटी में बीमा कंपनी के सर्वेयर) को बैंक से धोखाधड़ी और सरकार को नुकसान पहुंचाने के लिए आरोपी बनाया है.

अगर मदद की है जरूरत तो इन नंबरों पर करें कॉल, लेकिन बाहर न निकलें

किया आपराधिक षडयंत्र

जांच एजेंसी ने इन आरोपों के मामले में केस दर्ज किया है कि बैंक ऑफ इंडिया, गुवाहाटी मेन ब्रांच के तत्कालीन क्रेडिट मैनेजर रमेश कुमार झा ने साल 2012—14 के दौरान अपने पद का दुरुपयोग करते हुए आरोपित अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर आपराधिक षडयंत्र किया.

Advertisement

क्या हैं आरोप

आरोप के मुताबिक झा ने मशीनरी, एक्स्कवेटर और सिविल कॉन्ट्रैक्ट वर्क के लिए टर्म लोन और कैश क्रेडिट लोन मंजूर किया और इस तरह से बैंक द्वारा तय लोन वितरण प्रक्रिया एवं गाइडलाइन का उल्लंघन किया.

सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया, 'यह भी आरोप है कि कर्ज लेने वाले टर्म लोन और कैश क्रेडिट लोन चुकाने में नाकाम रहे, जिसके बाद करीब 1.98 करोड़ रुपये का लोन एनपीए में बदल गया.'

इसे भी पढ़ें: HDFC में चीनी बैंक द्वारा हिस्सेदारी खरीदने पर सोशल मीडिया में हंगामा, जानें क्या है सच्चाई

सूत्रों के मुताबिक, आरोप यह भी है कि लोन मंजूर करने के बदले रमेश कुमार झा को घूस दिया गया. गौरतलब है कि कोरोना की वजह से देशभर में 25 मार्च से ही लॉकडाउन की हालत है और अब इसे 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. तमाम सरकारी और निजी कार्य ठप हें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement