दिल्ली: ITBP के 149 जवान कोरोना संक्रमित, सरकार पटेल कोविड सेंटर में भर्ती 

आईटीबीपी के 149 जवान कोरोना संक्रमित हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सरदार पटेल कोविड 19 केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. 

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

पॉलोमी साहा

  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST
  • ऑक्सीजन के लिए किया गया दिल्ली सरकार से अनुरोध
  • राजधानी में बेकाबू हुई कोरोना संक्रमण की रफ्तार 

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के 149 जवान कोरोना से संक्रमित हो गए. इन सभी जवानों को छतरपुर के राधास्वामी कैंप स्थित सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. इन जवानों के लिए ऑक्सीजन की कमी न पड़े, इसके लिए दिल्ली सरकार को लिखा गया है. 

कोविड केयर सेंटर की ओर से कहा गया है कि यहां बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज हैं, लेकिन ऑक्सीजन की आपूर्ति सीमित है. इसलिए दिल्ली सरकार से अनुरोध किया गया है कि यहां ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाई जाए, जिससे केंद्र की क्षमता को भी बढ़ाया जा सके. 

Advertisement

बता दें कि देश के साथ ही राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो गई है. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 24,149 नए मामले सामने आए हैं, वहीं एक दिन में इस संक्रमण की वजह से होने वाली मौतों की संख्या 381 पहुंच गई है, जो अब तक की सबसे अधिक बताई जा रही है. राजधानी दिल्ली में कुल एक्टिव केसों की संख्या 98,264 है, वहीं संक्रमण की दर 32.72% पहुंच गई है. 

संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या दो लाख के पार हो गई है. Worldometer  के मुताबिक भारत में कोरोना से 3,285 और मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 201,165 हो गई है. दिल्ली और महाराष्ट्र पर कोरोना का सबसे ज्यादा कहर बरपा है. यहां मंगलवार को एक दिन में सबसे अधिक मौत के आंकड़े दर्ज किए गए. 

Advertisement

वहीं महाराष्ट्र में स्थिति और भयावह है. यहां बीते 24 घंटे में कोरोना से 895 लोगों की जान गई है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 66,358 नए मामले सामने आए हैं. यहां कोरोना के चलते मृत्यु दर 1.5 प्रतिशत है. राज्य में मौजूदा समय में 42,64,936 लोग होम क्वारंटीन में हैं जबकि 30,146 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन किए गए हैं.



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement