कोरोना पर हरियाणा में सख्ती, वैक्सीन की दोनों डोज न लेने वालों को 1 जनवरी से पब्लिक प्लेस में नो एंट्री

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते हुए केसों को देखते हुए हरियाणा ने सख्त कदम उठाने का ऐलान किया है. यहां 1 जनवरी से कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज न लेने वाले व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थानों पर एंट्री नहीं मिलेगी. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यह ऐलान किया.

Advertisement

कमलजीत संधू

  • चंडीगढ़,
  • 22 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST
  • हरियाणा में वैक्सीन की दोनों डोज न लेने पर सार्वजनिक स्थानों पर होगी नो एंट्री
  • स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यह ऐलान किया.

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते हुए केसों को देखते हुए हरियाणा ने सख्त कदम उठाने का ऐलान किया है. यहां 1 जनवरी से कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज न लेने वाले व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थानों पर एंट्री नहीं मिलेगी. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यह ऐलान किया. इसी तरह के प्रतिबंध लगाने वाला हरियाणा पहला राज्य बन गया है.

Advertisement

अनिल विज ने कहा, 16 दिसंबर तक हरियाणा में 1,90,36,049 लोगों को वैक्सीन की एक डोज लग चुकी है. जबकि 1,17,01,925 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है. यह कुल वयस्क आबादी का 57% है. उन्होंने बताया कि अब तक 3,07,97,974 डोज हरियाणा में लगाई गई हैं. 

देश में पिछले 24 घंटे में 6,317 केस आए
भारत में पिछले 24 घंटे में 6,317 केस सामने आए हैं. इस दौरान 318 लोगों की मौत हुई है. वहीं, 6,906 लोग इस दौरान ठीक हुए हैं. देश में एक्टिव केस 78,190 रह गए हैं. ये पिछले 575 दिन में सबसे कम हैं. 

उधर, हरियाणा में पिछले 24 घंटे में 11 केस सामने आए हैं. यहां अब तक 7,71,252 केस सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 11 के सामने आए हैं. 10 लोग ठीक हुए हैं. अब तक 10049 लोगों की मौत हो चुकी है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement