25 रुपये का शेयर, IPO खुलते ही दौड़ पड़े लोग, बंपर 110 गुना सब्सक्राइब, किसको मिलेगा?

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का IPO निवेश के लिए 12 जुलाई से 14 जुलाई के बीच खुला हुआ था. दरअसल, लंबे समय के बाद किसी बैंक का आईपीओ ओपन हुआ था. हालांकि बैंक का कारोबार बहुत छोटा है. लेकिन बैलेंस शीट (Balance Sheet) मजबूत है.

Advertisement
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के IPO को शानदार रिस्पॉन्स उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के IPO को शानदार रिस्पॉन्स

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) का आईपीओ शुक्रवार को बंद हो गया. इस आईपीओ को बंपर रिस्पॉन्स मिला है. दरअसल, पहले दिन से ही इस IPO को लेकर निवेशकों में खास क्रेज था, जो अंतिम दिन तक जारी रहा. इस आईपीओ के जरिये करीब 11.09 करोड़ शेयर ऑफर किए जा रहे हैं, जबकि 1228 करोड़ शेयर के लिए आवेदन मिले हैं. 

Advertisement

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ तीसरे दिन शानदार 110 गुना सब्सक्राइब हुआ है. सबसे ज्यादा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 135.71 गुना भरा है, इसके अलावा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) का हिस्सा 88.74 गुना सब्सक्राइब हुआ. वहीं रिटेल निवेशकों का हिस्सा करीब 78 गुना भरा है. 

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का IPO निवेश के लिए 12 जुलाई से 14 जुलाई के बीच खुला हुआ था. दरअसल, लंबे समय के बाद किसी बैंक का आईपीओ ओपन हुआ था. हालांकि बैंक का कारोबार बहुत छोटा है. लेकिन बैलेंस शीट (Balance Sheet) मजबूत है. जिसे वजह से निवेशकों ने इस बैंक को आईपीओ को हाथो-हाथ लिया.
 
आईपीओ के बारे में खास जानकारियां 
इस आईपीओ का प्राइस बैंड (Price Band) 23-25 रुपये तय किया गया था. एक लॉट में 600 शेयर हैं, एक लॉट के लिए निवेश की राशि 15 हजार रुपये है. इस IPO का अलॉटमेंट 19 जुलाई को होगा. शेयर की BSE और NSE पर लिस्टिंग की तारीख 24 जुलाई तय की गई है. 

Advertisement

बैंक के आईपीओ इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए तो 15 फीसदी नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए और 10 फीसदी शेयर खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व है. इस आईपीओ के जरिये Utkarsh Small Finance Bank के केवल फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. बैंक ने आईपीओ के जरिये 500 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. 

जहां तक ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) की बात है तो Utkarsh Small Finance Bank का शेयर अनलिस्टेड मार्केट में करीब 40 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यानी फिलहाल इसका GMP करीब 15 रुपये है. इस हिसाब से शेयर को करीब 60% प्रीमियम पर लिस्ट होने की उम्मीद है.  हालांकि निवेशकों GMP की बजाय बैंक की आर्थिक स्थिति को देखकर निवेश करना चाहिए. 

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के बारे में
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 2016 में खुला था. इसका मुख्यालय उत्तर प्रदेश के वाराणसी में है. बाजार से जुटाए पैसों का इस्तेमाल बैंक टियर -1 में पूंजी आधार को बेहतर बनाने और भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement