टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर ने साल 2023 में हर टारगेट को पीछे छोड़ा. निवेशकों के लिए टाटा ग्रुप का ये शेयर चहेते स्टॉक्स में से एक है. इसकी वजह ये है कि पिछले कुछ वर्षों में इसने निवेशकों को उम्मीद से ज्यादा रिटर्न बनाकर दिया है. साल 2024 में भी Tata Motors के शेयर में शानदार तेजी देखी जा रही है. इस तेजी के पीछे दो वजहें हैं.
कंपनी ने दिसंबर में कुल बिक्री में सालाना आधार पर 5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. दिसंबर महीने में टाटा मोटर्स ने अनुमान से अधिक गाड़ियां बेची हैं. इस दौरान कंपनी ने कुल 77,855 यूनिट बेची, जो एक साल पहले बेची गई 74,356 यूनिट से अधिक है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में JLR की डिमांड भी बढ़ी है.
टाटा मोटर्स के शेयर 800 रुपये के पार
दरअसल, नए साल के दूसरे दिन यानी मंगलवार को टाटा मोटर्स के शेयर ने अब तक का सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया. शेयर की कीमत एक नई ऊंचाई पर पहुंच गई. शेयर ने 800 रुपये के भाव को भी पीछे छोड़ दिया है. 2 जनवरी को टाटा मोटर्स के शेयर सुबह 800 रुपये पर खुला, और कारोबार के दौरान 804 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि कारोबार के अंत में शेयर मामूली गिरावट के साथ 786 रुपये पर बंद हुआ. स्टॉक का 52-वीक लो 381 रुपये है.
बता दें, टाटा मोटर्स के शेयरों में साल 2023 में मजबूत बढ़त देखी गई है. पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर 11 फीसदी चढ़े हैं. पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 33 फीसदी की तेजी आई है. वहीं साल 2023 में इसने करीब 100 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.
9 रुपये तक जाएगा भाव?
यही नहीं, अब भी एक्सपर्ट्स का मानना है कि यहां से भी टाटा मोटर्स के शेयर में तेजी आएगी. कई ब्रोकरेज ने Buy की रेटिंग दी है. प्रभुदास लीलाधर ने टाटा मोटर्स के लिए बॉय की रेटिंग को बरकरार रखा है. प्रभुदास लीलाधर ने कहा, '735 रुपये से ऊपर ब्रेकआउट के बाद अब भी स्टॉक में तेजी का रुख है.फिलहाल अगला लक्ष्य 820 रुपये पर दिखाई दे रहा है और उसके बाद मजबूती के साथ 880 रुपये तक जा सकता है. जबकि इसका शॉर्ट टर्म सपोर्ट 760 रुपये पर है.'
वहीं इनक्रेड इक्विटीज (InCred Equities) के वाइस प्रसिडेंट गौरव बिस्सा का कहना है कि स्टॉक में अब भी ऊपर जाने की क्षमता है, लॉन्ग टर्म में 900 रुपये का लक्ष्य निकलता है.
(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)
aajtak.in