LPG Price Hike: मार्च के पहले दिन झटका, एलपीजी सिलेंडर हुआ महंगा... इतने बढ़े दाम

LPG Price Hike: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों लगातार दूसरे महीने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी करते हुए इसे महंगा कर दिया है. दिल्ली में Commercial LPG Cylinder Price में 25.50 रुपये का इजाफा किया गया है.

Advertisement
कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में लगातार दूसरे महीने इजाफा कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में लगातार दूसरे महीने इजाफा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

मार्च (March 2024) महीने की शुरुआत हो चुकी है और महीने के पहले दिन यानी 1 मार्च को एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम एक बार फिर से बढ़ा (LPG Cylinder Price Hike) दिए गए हैं. यानी 1 मार्च 2024 से सिलेंडर महंगा हो गया है. हालांकि, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कीमतों में इजाफा एक बार फिर कॉमर्शियल गैस सिलेंर की कीमतों (Commercial LPG Cylinders Price Hike) में किया है. दिल्ली में ये 25 रुपये, तो वहीं मुंबई में 26 रुपये महंगा हो गया है. आइए जानते हैं नए रेट....  

Advertisement

19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के नए रेट
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के लगातार दूसरे महीने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर महंगाई का झटका दिया है. पिछले महीने बजट वाले दिन यानी 1 फरवरी 2024 को 14 रुपये का इजाफा करने के बाद अब सिलेंडर के दाम में एक बार 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.  IOCL की वेबसाइट पर बदले हुए रेट जारी कर दिए गए हैं, जो कि 1 मार्च 2024 यानी आज से लागू हैं.

नए रेट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर (Delhi LPG Cylinder Price) 1795 रुपये में मिलेगा, जबकि कोलकाता में यह सिलेंडर अब 1911 रुपये का हो गया है. मुंबई में कॉमर्शियल सिलेंडर का रेट बढ़कर 1749 रुपये, जबकि चेन्नई में 1960.50 रुपये हो गया है. 

फरवरी को इतनी थी सिलेंडर की कीमत 
इससे पहले हुए बदलाव के तहत दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम (Delhi LPG Cylinder Price) 1755.50 रुपये से बढ़कर 1769.50 रुपये कर दिया गया था. वहीं अन्य महानगरों की बात करें तो कोलकाता में एक सिलेंडर (Kolkata LPG Cylinder Price) 1869.00 रुपये से बढ़कर 1887 रुपये का कर दिया गया था. मुंबई में पहले जो कॉमर्शियल सिलेंडर 1708 रुपये का मिल रहा था, वो अब 1723 रुपये का हो गया था. वहीं चेन्नई में इसकी कीमत 1924.50 रुपये से बढ़कर 1937 रुपये हो गई थी.

Advertisement

कब मिली थी सिलेंडर के दाम में राहत
जहां एक ओर लगातार दो महीने से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ रही हैं, तो वहीं साल 2024 की शुरुआत यानी जनवरी महीने की पहली तारीख को इसमें कुछ राहत मिली थी. 1 जनवरी 2024 को कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम में मामूली राहत दी थी. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की थी. जिसके बाद दिल्ली से मुंबई तक पहली कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1.50 रुपये से लेकर 4.50 रुपये तक सस्ता हो गया था. बीते महीने की गई कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1755.50 रुपये का और मुंबई में दाम 1708 रुपये का कर दिया गया था.

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर
घरेलू सिलेंडर के दाम में बदलाव नहींकॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में जहां बढ़ोतरी दी गई है, तो वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर बने हुए हैं. दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये का मिल रहा है. घरेलू गैस सिलेंडर के दाम (Domestic LPG Price) लंबे समय से स्थिर बने हुए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement