शेयर में हलचल के बीच IRCTC ने पेश किए दमदार नतीजे, मुनाफा 5 गुना बढ़ा!

सालाना आधार पर IRCTC के मुनाफे 386 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले वित्त वर्ष के दौरान सितंबर तिमाही में कंपनी को 32.6 करोड़ रुपये मुनाफा हुआ था. हालांकि पिछले साल कोरोना की पहली लहर की वजह से देश में बहुत कम ट्रेनें चल रही थीं. 

Advertisement
IRCTC के तिमाही नतीजे IRCTC के तिमाही नतीजे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST
  • सितंबर तिमाही में IRCTC को मुनाफा 158.5 करोड़ रुपये 
  • IRCTC का रेवेन्यू 357 फीसदी बढ़कर 405 करोड़ रुपये

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने सोमवार को दूसरी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए. वित्त-वर्ष 2021-22 की सितंबर तिमाही में IRCTC को शुद्ध मुनाफा 158.5 करोड़ रुपये का रहा है. 

IRCTC Q2 Result: सालाना आधार पर IRCTC के मुनाफे 386 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले वित्त वर्ष के दौरान सितंबर तिमाही में कंपनी को 32.6 करोड़ रुपये मुनाफा हुआ था. हालांकि पिछले साल कोरोना की पहली लहर की वजह से देश में बहुत कम ट्रेनें चल रही थीं. 

Advertisement

पिछले साल की तुलना में कमाई बेहतर

वहीं सितंबर तिमाही में IRCTC का रेवेन्यू 357 फीसदी बढ़कर 405 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि में 88.5 करोड़ रुपया था. कोरोना के मामले घटने से IRCTC की कमाई तेजी से बढ़ी है. 

सितंबर तिमाही के दौरान IRCTC के इंटरनल टिकटिंग सेगमेंट में भारी उछाल देखने को मिला. जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी की इस सेगमेंट से होने वाली आमदनी बढ़कर 265 करोड़ रुपये पहुंच गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 58.2 करोड़ रुपये था.

कैटरिंग बिजनेस भी पटरी पर 

वहीं कैटरिंग सेगमेंट से कंपनी को होने वाली आमदनी पिछले साल की तुलना में चार गुना बढ़ी है. सितंबर तिमाही में IRCTC को कैटरिंग बिजनेस से आमदनी 71.4 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 17 करोड़ रुपये था.

Advertisement

वहीं पिछले करीब दो हफ्ते से IRCTC के शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. तिमाही नतीजे के दिन शेयर NSE पर 1.22 फीसदी उछलकर 856 रुपये पर बंद हुआ. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement