पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol-Diesel Rates) काफी समय से स्थिर बनी हुई हैं. हालांकि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में भारी गिरावट देखी गई है. ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद क्रूड ऑयल के रेट में बड़ी कटौती हुई है और यह 60 डॉलर प्रति बैरल पर आ चुका है. फिलहाल देश में पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) स्थिर होने के कारण एवरेज फ्यूल प्राइस 100 रुपये प्रति लीटर के आसपास है. लेकिन क्या आप जानते 1 लीटर पेट्रोल पर सरकार कितनी कमाई करती है और आपको कितने रुपये का टैक्स भरना होता है? आइए जानते हैं.
केंद्र और राज्य सरकारें पेट्रोल-डीजल पर अच्छा-खासा टैक्स वसूलती हैं. टैक्स और अन्य चार्ज जोड़कर तेल कंपनियां हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum), इंडियन ऑयल (Indian Oil) और भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) रिटेल के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन जारी करती हैं.
1 लीटर पेट्रोल पर कितना लगता है टैक्स?
दिल्ली के हिसाब से देखें तो एक लीटर पेट्रोल पर 15.40 रुपये का VAT वसूला जाता है, जो राज्य सरकार के खाते में जाता है. वहीं केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी के नाम पर 21.90 रुपये वसूल रही है. डीलर कमीशन के तौर पर एवरेज 4.39 रुपये लिए जाते हैं. वहीं पेट्रोल का बेस प्राइस एवरेज 52.84 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा, कुछ और छोटे-मोटे एवरेज चार्ज 0.26 रुपये लगाकर 1 लीटर पेट्रोल के दाम तय किए जाते हैं. 8 अप्रैल 2025 को पेट्रोल के रेट 94.77 रुपये प्रति लीटर थे.
1 लीटर डीजल पर टैक्स
डीजल की बात करें तो दिल्ली में 1 लीटर डीजल पर 12.83 रुपये प्रति लीटर वैट (VAT) वसूला जा रहा है. जबकि केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) 17.80 रुपये प्रति लीटर चार्ज कर रही है. एवरेज डीलर कमीशन 3.02 रुपये प्रति लीटर है. डीजल का बेस प्राइस 53.76 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा, कुछ अन्य छोटे-मोटे चार्ज 0.26 रुपये वसूले जाते हैं. इसके बाद 1 लीटर डीजल के दाम तय होते हैं. 8 अप्रैल 2025 को दिल्ली में 1 लीटर डीजल की कीमत (Diesel Price in Delhi) 87.67 रुपये प्रति लीटर थी.
सरकार की कितनी होती है कमाई?
हाल ही में केंद्र सरकार ने कच्चे तेल के दाम में कटौती को देखते हुए पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty Rise) में इजाफा किया है. पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपये बढ़ाई गई है, तो डीजल पर भी सरकार ने 2 रुपये उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया है. इसका असर आम लोगों पर नहीं होगा. सरकार ने अपनी कमाई बढ़ाने के लिए एक्साइज ड्यूटी में इजाफा किया है.
इस हिसाब से देखा जाए तो केंद्र सरकार को 1 लीटर पेट्रोल पर एवरेज 21.90 रुपये की कमाई होगी. वहीं डीजल पर केंद्र सरकार को 17.80 रुपये प्रति लीटर कमाई होगी. एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने से पहले 1 लीटर पेट्रोल पर केंद्र सरकार की कमाई 19.90 रुपये थी, जबकि डीजल पर 15.80 रुपये प्रति लीटर थी.
कैसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के रेट?
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर दिन बदलाव सुबह 6 बजे होता है. अपने शहर/कस्बे में दिन भर के लिए पेट्रोल/डीजल की कीमतें जानने के लिए, प्लीज "RSP पेट्रोल पंप का डीलर कोड" लिखकर 92249 92249 पर SMS करना होगा. उदाहरण के लिए, दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों के लिए "RSP 102090" लिखकर 92249 92249 पर एसएमएस करें.
आजतक बिजनेस डेस्क