2.4 लाख से 1 करोड़ नेटवर्थ तक... शख्‍स ने 30 साल की उम्र में बनाया मोटा पैसा, यहां किया निवेश

टेक सेक्‍टर में काम करने वाले इस व्‍यक्ति ने 30 वर्ष की आयु से पहले 2.4 लाख रुपये प्रति वर्ष की नौकरी से 1 करोड़ रुपये से अधिक की कुल संपत्ति बनाने की अपनी कहानी शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Advertisement
30 साल से कम उम्र में बना करोड़पति (सांकेतिक तस्‍वीर) 30 साल से कम उम्र में बना करोड़पति (सांकेतिक तस्‍वीर)

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली,
  • 17 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

आज के समय में हर कोई शेयर बाजार से लेकर अलग-अलग स्‍कीमों में निवेश की तरफ भाग रहा है, लेकिन इस बीच, बेंगलुरु के एक व्‍यक्ति ने 30 साल की उम्र से पहले ही बड़ी कमाई हासिल की है. अपने जुनून और निवेश की योजना से एक माइलस्टोन अचिव किया है. 

टेक सेक्‍टर में काम करने वाले इस व्‍यक्ति ने 30 वर्ष की आयु से पहले 2.4 लाख रुपये प्रति वर्ष की नौकरी से 1 करोड़ रुपये से अधिक की कुल संपत्ति बनाने की अपनी कहानी शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल है. 23 वर्ष की उम्र में 2.4 LPA से शुरुआत की, 30 वर्ष की उम्र से पहले 1 करोड़ हासिल किया, डेडिंग से पोस्‍ट शेयर करते हुए अपनी जर्नी के बारे में बताया, जिसमें कोई शॉर्टकट नहीं था और कई सारे सबक थे. 

Advertisement

कॉलेज फीस भी नहीं दे पा रहे थे
यूजर्स ने Reddit पर पोस्‍ट में लिखा, "मैं एक कम आय वाले परिवार से आता हूं. मेरे पिता लगभग ₹7-8K/माह कमाते थे, मेरी मां शायद ₹5-7K कमाती थीं." पैसे हमेशा तंग रहते थे, लेकिन अंततः उन्हें एक अच्छे प्राइवेट स्कूल में दाखिला मिल गया, जिसकी फीस ₹1,200/माह थी. 

आलसी होने के बावजूद, उन्होंने 10वीं और 12वीं दोनों क्‍लासेज में 89% अंक प्राप्त किए, पढ़ाई और क्रिकेट के बीच संतुलन बनाए रखा. कोचिंग न मिलने के कारण JEE में असफल होने के बाद, उन्होंने एक स्थानीय प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया. खासकर इसलिए क्योंकि कॉलेज की बस उनके इलाके से शुरू होती थी. परिवार को कॉलेज की फीस चुकाने में बहुत परेशानी हो रही थी. लोन के आवेदन खारिज हो गए, लेकिन रिश्तेदारों ने मदद की.

Advertisement

जब मिली पहली जॉब 
शुरुआत में वे इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन के छात्र थे, उन्होंने अपने कॉलेज के ज्‍यादातर वक्‍त इंटरटेनमेंट के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोजेक्ट बनाने में बिताया. धीरे-धीरे, उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स से प्रोग्रामिंग पर फोकस करना शुरू कर दिया. आखिरी साल में वह एक फेमस सर्विस बेस्‍ड कंपनी द्वारा 400 में से 35 स्‍टूडेंट के साथ सेलेक्‍ट हुए. 

बेंगलुरू में 15 हजार रुपये
साल 2018 में उन्होंने बेंगलुरु में ₹2.4 LPA (₹15K/माह) के वेतन पर अपनी पहली नौकरी शुरू की. उन्‍होंने कहा, ''इससे वे काफी घबरा गए. इतनी सैलरी पर आप बेंगलुरु जैसे शहर में कैसे गुजारा कर सकते हैं? 3 शेयर्ड पीजी में रहना और 500 रुपये को 5000 रुपये की तरह खर्च करना सबसे अच्‍छा सबक था. इस तरह की कुछ प्‍लानिंग के साथ वे हर महीने 2000 रुपये बचा लेते थे. 

15 दिन में ही जब नौकरी छोड़ी, आया बड़ा ऑफर 
फिर साल 2020 में उन्‍होंने ₹6-8 LPA की एक नई नौकरी ज्‍वॉइन की. फिर कोविड आया और कंपनी ने उन्‍हें निकाल दिया. अप्रैल 2021 में जब उन्‍हें एक नौकरी के इंटरव्‍यू के लिए कॉल आया.  ₹6 LPA की उम्मीद करते हुए, वे चौंक गए जब HR ने कहा, "हम आपको इससे कहीं ज़्यादा देंगे. यह ₹12 लाख प्रति वर्ष का प्रस्ताव था, लेकिन उन्हें अपनी मौजूदा कंपनी को 60 दिनों के भीतर छोड़ना था. फिर 15 दिन में ही उन्‍होंने वह नौकरी छोड़ी. वह अप्रैल 2021 में नए हेल्थकेयर स्टार्टअप में शामिल हो गए. 

Advertisement

साल 2022 में मिले 13 जॉब ऑफर 
2022 में, जब उस कंपनी से कई त्‍यागपत्र हुए तो उन्‍होंने भी अप्‍लाई करना शुरू किया. मार्च 2022 तक, उनके पास 13 जॉब ऑफर थे. कुछ बेहतरीन, कुछ एवरेज. वे एक प्रोडक्‍ट बेस्‍ड फर्म में शामिल हो गए, जो स्टॉक विकल्पों के साथ ₹32 LPA की पेशकश कर रही थी. समय के साथ उनका कुल मुआवजा बढ़कर ₹45-50 LPA हो गया. 

कम खर्च के साथ सिंपल लाइफ 
वह सादगी से रहते हैं, यात्रा और ऑनलाइन फूड का भी आनंद लेते हैं और अभी भी 2019 से एक एंड्रॉइड फोन का उपयोग करते हैं. ज्यादातर कपड़े ऑफिस टीज और कम कीमत वाली जींस हैं. उन्होंने लिखा, "मुझे कभी भी विलासिता के पीछे भागने की इच्छा नहीं हुई." जूते? ₹250, ₹1000 तक के खरीदते हैं. 

कैसे बनाई 1 करोड़ की वेल्‍थ? 
साल 2018 से 2020 के बीच उन्होंने अपनी सेविंग सैलरी अकाउंट में रखी. उनका पहला निवेश 3.5 लाख रुपये की FD जिसमें हर महीने पैसे मिलते थे. बाद में उन्होंने YouTube के जरिए पर्सनल फाइनेंस के बारे में जाना. उन्होंने 2021 में PPFAS फ्लेक्सी कैप और ELSS में ₹5K के साथ SIP शुरू किया. शुरुआत में निगेटिव रिटर्न के बावजूद, उन्होंने निवेश जारी रखा. 

2025 तक, वह SIP के जरिए ₹71K/माह निवेश करेंगे. उनकी टेक-होम आय ₹1.6L/माह है. वह परिवार का भरण-पोषण करते हैं, किराया देते हैं, खाने-पीने और यात्रा पर खर्च करते हैं. उन्‍होंने FD को अपने इमरजेंसी फंड के लिए रखा है. इसके अलावा, टर्म इंश्‍योरेंस और हेल्‍थ कवरेज खरीदा है. अपने लिए 25 लाख रुपये और माता-पिता के लिए 10 लाख रुपये का. 

Advertisement

कहां-कहां पैसा निवेश किया है? 

संपत्ति 2023 2024  2025
म्यूचुअल फंड्स  ₹13 लाख  ₹28 लाख ₹39 लाख
कम्प स्टॉक ₹6.7 लाख  ₹19.6 लाख ₹43.1 लाख
शेयरों ₹0.68 लाख  ₹1.05 लाख ₹0.9 लाख
एफडी ₹2.5 लाख ₹2.5 लाख ₹2.8 लाख
पीएफ  ₹4.7 लाख ₹6.95 लाख ₹9.38 लाख
पीपीएफ  ₹3.18 लाख ₹4.33 लाख ₹5.12 लाख
कैश  ₹0.8 लाख ₹0.8 लाख ₹0.5 लाख
कुल ₹31.6 लाख ₹63.2 लाख  ₹1 करोड़

वह 1-2 साल के भीतर दूसरी नौकरी बदलने की योजना बना रहे हैं. अंतिम लक्ष्य? 45 साल की उम्र तक रिटायर होना है. उन्‍होंने बताया कि उम्मीद है कि तब तक मेरे निवेश और बचत पर्याप्त हो जानी चाहिए. उसके बाद, मैं अन्य चीजों फोकस रहूंगा- स्वास्थ्य, यात्रा, शौक, शायद उन लोगों की मदद भी कर सकूं जो पहले मेरी तरह ही हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement