आजकल दिल्ली हो या मुंबई, हर बड़े शहर में लोग प्रदूषण से परेशान हैं. सुबह उठो तो लगता है जैसे हवा में धुआं भरा है. जहां बड़े-बड़े शहरों में AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 200 से 400 के ऊपर चला जाता है, वहां चैन से सांस लेना मुश्किल हो गया है. लेकिन घबराइए नहीं, हमारे देश में कुछ जगहें ऐसी भी हैं जहां की हवा एकदम साफ और ताजी है. इन जगहों की अच्छी बात यह है कि यहां का AQI अक्सर 100 के नीचे रहता है. ये शहर न सिर्फ आपकी सेहत के लिए अच्छे हैं, बल्कि अगर आप घर या जमीन खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये जगहें सोने पर सुहागा हैं. आइए, जानते हैं भारत के वो 5 'ग्रीन जोन' शहर जो आपको लंबी उम्र और अच्छा रिटर्न दे सकते हैं.
Photo: Pexels
1. इंदौर, मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश का इंदौर देश के सबसे साफ शहर का खिताब कई बार अपने नाम कर चुका है, यहां की हवा भी दूसरे बड़े शहरों की तुलना में साफ रहती है. और आने वाले वक्त में प्रॉपर्टी निवेश पर अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना है, अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी की वजह से ये निवेशकों को भी आकर्षित कर रहा है. यहां जैसे-जैसे नए कॉरिडोर शुरू हो रहे हैं प्रॉपर्टी के दाम भी बढ़ रहे हैं.
Photo: incredibleindia.gov.in
2. मदिकेरी, कर्नाटक
पश्चिमी घाट में बसा मदिकेरी अब रहने के लिए भी कमाल की जगह बन गया है. यहां की हवा ठंडी, साफ और धूल-धुएं से मुक्त है. अच्छी बात यह है कि यहां प्रॉपर्टी की कीमतें अभी बहुत ज्यादा नहीं हुई हैं. अगर आप अभी निवेश कर दें, तो आगे चलकर ये आपको अच्छा फायदा दे सकता है.
Photo: Pexels
3. कन्नूर, केरल
कन्नूर तट के पास है, इसलिए यहां समुद्री हवा की ठंडक अलग ही महसूस होती है. शहर साफ है, ट्रैफिक कम है और पेड़ हर तरफ दिखते हैं. केरल की एक खासियत यह भी है कि यहां स्वास्थ्य सेवाएं और सड़कें बहुत अच्छी हैं. इससे यहां संपत्ति की कीमत और भी मजबूत होती हैं.
Photo: pexels
4. तिरुनेलवेली, तमिलनाडु
अगर आप भारत में सबसे साफ हवा वाली जगह ढूंढ रहे हैं, तो तमिलनाडु का तिरुनेलवेली आपके लिए एकदम सही है. यह शहर अधिक भीड़-भाड़ वाला नहीं है. यहां के लोगों को बड़े शहरों की तरह सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं होती, क्योंकि यहां हरियाली है. यह शहर उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो शांत माहौल में जीने के साथ- साथ चाहते हैं कि उनका निवेश भी सुरक्षित रहे.
Photo: PTI
5. छाल, छत्तीसगढ़
छाल शहर ज्यादा मशहूर नहीं है, लेकिन इसने अपनी हवा को साफ रखने में कमाल का काम किया है. इस जगह हरियाली अधिक है और भीड़-भाड़ कम. यह भले ही अभी 'हॉटस्पॉट' न बना हो, लेकिन धीरे-धीरे लोगों का ध्यान इस तरफ जा रहा है. अगर आप कम दाम पर और जल्दी निवेश करना चाहते हैं, तो यह जगह आपके लिए एक छुपा हुआ हीरा साबित हो सकती है.
Photo: Pixabay