Advertisement

बिजनेस

जल्द लॉन्च होने वाली हैं ये दमदार बाइक्स

aajtak.in
  • 27 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST
  • 1/7

भारत को बाइक्स का सबसे बड़ा बाजार माना जाता है. खासकर यहां के यंगस्टर्स में बाइक का ज्यादा ही क्रेज है. हम आपको आने वाली कुछ खास बाइक्स के बारे में बताते हैं जो देखने में शानदार होने के साथ चलाने में भी दमदार होंगी.

  • 2/7

Yamaha-MT 03- स्पोर्ट्स बाइक Yamaha MT 09 के डिजाइन से इंस्पायर्ड यह बाइक इस साल के आखिर या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है. इसकी कीमत 3 लाख रुपये तक होने की उम्मीद है.

  • 3/7

Honda PCX 150: इस बाइकनुमा स्कूटर को 2014 दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था. अब यह 150cc के इंजन के साथ बाजार में आने को तैयार है. इसे 2016 के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है.

Advertisement
  • 4/7

Bajaj CS400: भारतीय टू व्हीलर कंपनी बजाज पल्सर सीरीज में एक नई बाइक ऐड करने की तैयारी में है. क्रूज स्पोर्ट पल्सर CS400 इस साल जून में भारतीय बाजार में लॉन्च होगी. इसकी कीमत 2 लाख रुपये तक होने की उम्मीद है.

  • 5/7

Aprilia SR 150 : इटली की ऑटो कंपनी ने ऑटो एक्सपो के दौरान इसे पेश किया था. यह कंपनी की सबसे सस्ती 150cc की बाइक होगी जिसे अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है. इसकी कीमत 80,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक होने की उम्मीद है.

  • 6/7

M-Slaz : Yamaha की यह M Slaz बाइक 37th बैंकॉक इंटरनेशल मोटर शो में लॉन्च की गई थी. इसमें R15 v2.0 वाला  ही इंजन दिया गया है. यह शानदार बाइक नवंबर तक लगभग 1.5 लाख रुपये कीमत के सात भारत में लॉन्च हो सकती है.

Advertisement
  • 7/7

Suzuki Zixxer SF Fi: सुजुकी अगले कुछ महीनों में सेमी फेयर्ड बाइक Zixxer का FI वर्जन लॉन्च करेगी. इसमें फ्यूल इंजेक्शन और डुअल डिस्क ब्रेक सेटअप दिया जाएगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement