Advertisement

बिजनेस

आ रहा है पोर्टेबल पेट्रोल पंप, ये शर्तें पूरी कर आप भी कर सकेंगे कमाई

विकास जोशी
  • 23 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST
  • 1/9

अगर आप कोई कारोबार शुरू करने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा इंतजार करना फायदेमंद साबित हो सकता है. महज दो घंटे के भीतर लगने वाले पोर्टेबल पेट्रोल पंप के जरिये आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.

  • 2/9

इसके लिए आपको बड़े पेट्रोल पंप की तरह ज्यादा जगह भी नहीं चाहिए होती है. इसे आप न सिर्फ दो घंटे में लगा सकते हैं, बल्कि इसे हटाने के लिए भी आपको 2 घंटे से ज्यादा नहीं लगेंगे.

  • 3/9

दूसरी तरफ, इसका सेट अप लगाने के बाद आपको ज्यादा कर्मचारी भी नहीं रखने पड़ेंगे. क्योंकि यहां हर कोई कैशलेस भुगतान कर पेट्रोल भर पाएगा. आगे जानिए कैसे आने वाले समय में आप भी पोर्टेबल पेट्रोल पंप लगा सकते हैं.

Advertisement
  • 4/9

एलिंज पोर्टेबल पेट्रोल पंप के मैनेजिंग डायरेक्टर इंद्रजीत प्रुथी ने बुधवार को कहा कि भारत में पोर्टेबल पेट्रोल पंप की धारणा नई है. अब देश में इसे लगाने के लिए पेट्रोलियम म‍िनिस्ट्री की तरफ से मंजूरी मिल गई है. उन्होंने बताया कि देश में पोर्टेबल पेट्रोल पंप को मैन्युफैक्चर करने के लिए 1600 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

  • 5/9

ये है जरूरत:
पोर्टेबल पेट्रोल पंप ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों में लगाने के लिए मुफीद होंगे. इंद्रजीत ने बताया कि पोर्टेबल पेट्रोल पंप को लगाने की खातिर आपके पास ज्यादा जमीन होना भी जरूरी नहीं है. इसके लिए 400 स्क्वॉयर मीटर की जमीन ही काफी है.

  • 6/9

कितना लगेगा पैसा:
पोर्टेबल पेट्रोल पंप लगाने में आपको पैसे थोड़े ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे. इंद्रजीत बताते हैं कि इसका सेट अप लगाने के लिए आपके पास 90 लाख से 1.20 करोड़ रुपये चाहिए होंगे. लेकिन कंपनी ने इसे भी आसान कर दिया है.

Advertisement
  • 7/9

बैंक देंगे लोन:
इंद्रजीत ने बताया कि पोर्टेबल पेट्रोल पंप लगाने के लिए होने वाले खर्च में 80 फीसदी बैंक फाइनेंस करने को तैयार हैं.

  • 8/9

कैसे कर सकेंगे अप्लाई:
उन्होंने कहा, ''राज्य सरकारों के साथ हुई बातचीत के आधार पर हम यही उम्मीद कर रहे हैं कि संबंध‍ित राज्य या फिर तेल कंपनी पोर्टेबल पेट्रोल पंप के लिए टेंडर निकालेगी. जिसे ये टेंडर मिलेगा, वहीं इसे सेट अप किया जाएगा.''

  • 9/9

इंद्रजीत ने बताया कि एक बार टेंडर मिलने के बाद कंपनी मशीन इंस्टॉल करेगी. ये मशीनें अलग-अलग आकार की होंगी. सबसे छोटी मशीन 9 हजार लीटर पेट्रोल पंप स्टोर करने की क्षमता रखती है. वहीं, सबसे बड़ी वाली मशीन 30 हजार लीटर ईंधन की क्षमता वाली है.  (सभी फोटो: Allinz Group)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement