वो दिन दूर नहीं, जब आप ऑनलाइन एफआईआर फाइल कर पाएंगे. मोदी सरकार स्मार्ट पुलिसिंग की तरफ कदम बढ़ाते हुए एक नई सुविधा शुरू करने वाली है. इस सुविधा के तहत आपको ऑनलाइन एफआईआर के साथ ही अन्य कई सुविधाएं मिलेंगीं. (Photo: Reuters)
बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार सभी राज्यों की खातिर 'सिटीजन-सेंट्रिक पोर्टल' लाने पर विचार कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार इस पोर्टल के जरिये 7 तरह के आपराधिक मामलों में एफआईआर दर्ज कर पाएंगे. (Photo: PTI)
इस पोर्टल पर एफआईआर के अलावा घर में नौकर, ड्राइवर, नर्स और किरायेदार का एड्रेस वेरीफिकेशन भी किया जा सकेगा. इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करने की खातिर मंजूरी भी इस पोर्टल के जरिये ली जा सकेगी. (Photo: Reuters)
पोर्टल पर खोया-पाया और गाड़ी चोरी की शिकायत भी दर्ज की जा सकेगी. ये सभी सेवाएं देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए उपलब्ध होगी. गृह मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि इसके जरिये आपराधिक जांच को सिटीजन फ्रेंडली बनाने की कोशिश है. (Photo: Reuters)
अधिकारी ने बताया कि इस पोर्टल पर आने वाली रिपोर्ट्स को बिना किसी देर के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस के पास भेजा जाएगा. इससे उनके लिए समय रहते जांच-पड़ताल करना आसान होगा. (Photo: Reuters)