त्योहारी सीजन को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक ने एक विशेष ऑफर शुरू किया है. इस ऑफर के तहत आपको अमेजॉन और टाटा क्लिक समेत 5 जगहों पर छूट मिलेगी. इसके लिए आपके मोबाइल में एसबीआई का एक ऐप होना चाहिए. (Photo: Reuters)
भारतीय स्टेट बैंक ने 'योनो शॉपिंग फेस्टिवल' शुरू किया है. इस ऑफर में आपको 16 से 21 अक्टूबर के बीच विशेष छूट मिलेगी. एसबीआई के मुताबिक एसबीआई योनो के ऐप पर आपको 5 जगहों पर ज्यादा छूट मिलेगी. (Photo: SBI)
अमेजॉन:
अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल अमेजॉन से शॉपिंग कर रहे हैं, तो
आपको इस पर 5 फीसदी तक की छूट मिलेगी. बता दें कि अमेजॉन एसबीआई डेबिट और
क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर भी डिस्काउंट दे रहा है. (Photo: Reuters)
यहां 25% छूट:
अमेजॉन के बाद आपको यात्रा डॉट कॉम पर बड़ी छूट मिल रही है. यहां आपको एसबीआई योनो से बुकिंग करने पर 25 फीसदी तक डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आप कहीं घूमने की योजना बना रहे हैं, तो यहां पर छूट हासिल करने का मौका भी आपके पास है. (Photo: Reuters)
ज्वैलरी पर भी छूट:
अगर आप ज्वैलरी और गहने खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां भी आपके पास मौका है. इस खातिर भी आप योनो ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप 'Caratlane' का रुख कर सकते हैं. यहां एसबीआई योनो से खरीदारी पर आपको 30 फीसदी तक की छूट मिल रही है. (Photo: Reuters)
यहां 15 फीसदी छूट:
ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल जबॉन्ग से खरीदारी पर भी आपको एसबीआई योनो पर छूट मिल रही है. यहां आपको खरीदारी पर 15 फीसदी तक की छूट दी जा रही है. (Photo: Reuters)
टाटा क्लिक पर 10 फीसदी छूट:
ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल टाटा क्लिक आपको अपनी तरफ से कई उत्पादों पर छूट तो दे ही रहा है, लेकिन अगर आप एसबीआई योनो के जरिये शॉपिंग करते हैं तो आपको 10 फीसदी का डिस्काउंट और मिलेगा. (Photo: Facebook)