Advertisement

बिजनेस

घर में पड़े पुराने सामान को यहां दें किराए पर, मिलेगी अच्‍छी कीमत

aajtak.in
  • 30 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST
  • 1/7

घर में पड़े एक्‍स्‍ट्रा सामान की बदौलत भी आप एक्‍स्‍ट्रा इनकम कमा सकते हैं. आपके घर में एक्‍स्‍ट्रा फर्नीचर है या फिर आपके पास कोई ऐसा सामान है, जिसे फिलहाल आप यूज नहीं कर रहे, तो आप इन सामान को आसानी से ऑनलाइन किराए पर दे सकते हैं. इसके बदले आपको अच्‍छा किराया मिलेगा, जो आपकी रेग्‍युलर इनकम के इतर आपको कुछ एक्‍स्‍ट्रा कमाने का मौका देगा. आगे जानिए ऐसी 5 साइटों के बारे में, जहां आप आसानी से स्‍मार्टफोन से लेकर वॉशिंग मशीन तक किराए पर दे सकते हैं.

  • 2/7

इन साइट्स पर कोई भी सामान किराए पर देने के लिए सबसे पहले आपको उसे यहां लिस्‍ट करना होता है. इसके बाद इच्‍छुक व्‍यक्ति उस सामान को साइट पर देखकर किराए पर लेगा और आपके साथ बात कर के उसका किराया तय करेगा. इनमें से कुछ वेबसाइट्स आपके घर से सामान पिकअप कर किराए पर लेने वाले के घर पर पहुंचाने का काम भी करते हैं.

  • 3/7

मटरफ्लाइ :
आप डीएसएलआर कैमरा से लेकर लैपटॉप व अन्‍य सामान को आसानी से इस साइट पर किराए पर दे सकते हैं. आपको प्रोडक्‍ट लिस्‍ट करना होगा और जैसे ही कोई व्‍यक्ति आपके सामान को यहां किराए पर लेता है. साइट खुद ही प्रोडक्‍ट को पिकअप कर डिलीवर करेगी.

Advertisement
  • 4/7

गोरेंटइट :
गोरेंटइट भी मटरफ्लाइ की तरह ही काम करती है. यहां भी आपको प्रोडक्‍ट लिस्‍ट करना होता है. इसके लिए आप खुद ही किराया तय करते हैं. सामान लिस्‍ट करते वक्‍त आपको उसके लिए कितना किराया लेंगे और कितने दिनों तक आप सामान को किराए पर देने वाले हैं, इसकी भी जानकारी देनी होती है.

  • 5/7

रेंटलवाला :
यहां आप इलेक्‍ट्रोनिक्‍स, फर्नीचर, क्‍लोथिंग और स्‍पोर्ट्स समेत अलग-अलग कैटेगरी में अपने सामान को लिस्‍ट कर सकते हैं और रेंट पर दे सकते हैं.

  • 6/7

फ्लाइरोब :
अगर आप शेरवानी, वेडिंग शूट समेत अन्‍य कपड़े किराए पर देना चाहते हैं, तो फ्लाइरोब एक अच्‍छा ऑप्‍शन हो सकता है. इस साइट पर आप कपड़े किराए पर लेने के लिए और देने के लिए लिए लिस्‍ट कर सकते हैं.

Advertisement
  • 7/7

रखें इसका ध्‍यान :
किराए पर सामान देने में मदद करने वाली इन साइट्स में से ज्‍यादातर कमीशन लेती हैं. इसलिए जरूरी है कि अपना सामान इन साइट्स में से किसी पर भी लिस्‍ट करने से पहले इसकी जानकारी जरूर ले लें कि आपको किराए का कितना फीसदी शेयर साइट को देना होगा.  

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement