Advertisement

बिजनेस

पोस्ट ऑफिस पेमेंट्स बैंक शुरू, 5.5% ब्याज के साथ मिलेंगी ये सेवाएं

विकास जोशी
  • 02 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST
  • 1/11

भारतीय डाक विभाग ने 1 अप्रैल से देश भर में पोस्ट ऑफ‍िस पेमेंट्स बैंक की शुरुआत कर दी है. इस पेमेंट्स बैंक में आपको एक सामान्य बैंक की तरह ही कई सुविधाएं मिलेंगी. जहां कुछ सुविधाओं के लिए आपको चार्ज भरना होगा, वहीं कई मुफ्त मिल रही हैं.

  • 2/11

आप अगर पोस्ट ऑफिस पेमेंट्स बैंक के साथ खाता खुलवाना चाहते हैं, तो आप तीन तरह के खाते यहां खुलवा सकते हैं. इसमें एक रेग्युलटर अकाउंट 'सफल' है. दूसरा, बेसिक सेविंग्स बैंक डिपोजिट अकाउंट (BSBDA) 'सुगम' है. तीसरा, आप BSBDA स्मॉल-'सरल' खुलवा सकते हैं.

  • 3/11

कितनी डिपोजिट लगेगी?
सफल खाता आप 100 रुपये जमा कर खुलवा सकते हैं. वहीं, अन्य दो खातों को खुलवाने के लिए आपको किसी भी तरह की रकम अकाउंट खोलते वक्त जमा करना जरूरी नहीं है. यहां आपको 5.5 फीसदी ब्याज मिलेगा.

Advertisement
  • 4/11

मिनिमम बैलेंस:
इन तीनों ही खातों में आपको मिनिमम बैलेंस रखने की झंझट से निजात दिया गया है. हालांकि इसके साथ ही इन तीनों खातों में आप अध‍िकतम कितना बैलेंस रख सकते हैं, इसकी भी सीमा तय है.

  • 5/11

अध‍िकतम सीमा:
आप सफल और सुगम खाते में 1 लाख रुपये तक अध‍िकतम बैलेंस रख सकते हैं. हालांकि 'सरल' खाते में यह सीमा 50 हजार रुपये है. तीनों पर नॉमिनेशन की सुविधा भी आपको मिलती है.

  • 6/11

एटीएम कार्ड चार्ज:
एटीएम कार्ड हासिल करने के लिए आपको किसी भी तरह का चार्ज नहीं भरना होगा. हालांकि इसके बाद अगर आप कार्ड लेना चाहते हैं, तो तीनों खाताधारकों  को 100-100 रुपये का चार्ज देना होगा. वहीं, दूसरे साल से आपको सफल खाते के लिए मेंटेंनेंस चार्ज 100 रुपये होगा. 

Advertisement
  • 7/11

मोबाइल अलर्ट्स:
तीनों खातों पर आपको मोबाइल अलर्ट्स बिलकुल फ्री मुहैया किया जाएगा. इसके साथ ही मंथली अकाउंट स्टेटमेंट भी मुफ्त मिलेगा. हालांकि अगर आप पिन जनरेट करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 50 रुपये का चार्ज देना होगा.

  • 8/11

एटीएम ट्रांजैक्शन:
अगर आप पोस्ट ऑफि‍स पेमेंट्स बैंक के एक एटीएम से पैसे निकाल रहे हैं, तो आपको सभी लेन-देन फ्री होंगे. यही नहीं, इस बैंक के कार्ड से आप पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से भी जितनी बार चाहे, उतनी बार पैसे निकाल सकते हैं. यहां भी आपको किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना होगा.

  • 9/11

वहीं, अगर आप मेट्रो शहरों में अन्य बैंकों के एटीएम से पैसे निकलवा रहे हैं, तो आपको 3 विद्ड्रॉअल फ्री रहेंगे. वहीं ,गैर-मेट्रो शहरों में यह सीमा 5 ट्रांजैक्शन हो जाती है.

Advertisement
  • 10/11

सफल और सुगम खाताधारक एक दिन में 25 हजार रुपये तक एटीएम से विद्ड्रॉ कर सकते हैं. लेक‍िन 'सरल' खाताधारकों के लिए यह सीमा कुल 10 हजार रुपये की है.

  • 11/11

पोस्ट ऑफ‍िस पेमेंट्स बैंक के अन्य चार्जेस और लेन-देन से जुड़ी जानकारी के लिए आप पोस्ट ऑफ‍िस डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं. यहां आपको पेमेंट्स बैंक को लेकर पूरी जानकारी मिल जाएगी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement