भारतीय राजनीति की दिशा बदल देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 17 सितंबर को 69 साल के हो गए हैं. वर्तमान दौर में पीएम नरेंद्र मोदी का देश का सबसे लोकप्रिय नेता माना जाता है. पीएम मोदी को लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचाने में उनकी आमजन से जुड़ी योजनाओं ने अहम भूमिका निभाई है.
दरअसल, पीएम मोदी की कई ऐसी योजनाएं हैं जो बेहद मामूली रकम में आपकी लाइफ सिक्योर कर सकती हैं. सिर्फ आपके पास 500 रुपये भी हैं तो आप पीएम मोदी की 5 बड़ी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं. आइए जानते हैं इन योजनाओं के बारे में..
12 रुपये की स्कीम
50 रुपये की स्कीम
55 रुपये की स्कीम
55 रुपये की स्कीम
हाल ही में शुरू हुई प्रधानमंत्री किसान मानधन स्कीम के तहत 55 रुपये महीने का निवेश कर पेंशन लिया जा सकता है. इस स्कीम का फायदा 18 से 40 वर्ष तक की आयु वाला कोई भी छोटी जोत वाला और सीमांत किसान उठा सकता है.
योजना के तहत कम से कम 20 साल और अधिकतम 42 साल तक 55 रुपये से 200 रुपये
तक मासिक अंशदान करना होगा, जो उनकी उम्र पर निर्भर है. 60 साल होने के बाद
उन्हें 3000 रुपये मंथली पेंशन मिलने लगेगी. इसका लाभ उठाने के लिए किसान को कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर
अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
330 रुपये की स्कीम
मई 2015 में शुरू प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा (PMJJBY) सरकार का एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है. यह स्कीम 18 - 50 साल की उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक ले सकता है. इस पॉलिसी की मैच्योरिटी की उम्र 55 साल है. इससे पहले अगर पॉलिसीधारक को कुछ होता है तो उसके परिवार को 2 लाख रुपये की रकम मिलती है. अगर पॉलिसीधारक जीवन ज्योति बीमा योजना का समय पूरा होने के बाद भी ठीक-ठाक रहता है तो उसे कोई लाभ नहीं मिलता. यहां बता दें कि इस प्लान के तहत सालाना 330 रुपये की किस्त देनी होती है. यह किस्त हर साल 31 मई तक आपके बैंक अकाउंट से कट जाती है.