Advertisement

बिजनेस

इन 5 योजनाओं ने घर-घर तक बना दी PM मोदी की पहुंच, बढ़ गई लोकप्रियता

अमित कुमार दुबे
  • 17 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST
  • 1/7

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है. बीजेपी पीएम मोदी के जन्मदिन को देशभर में सेवा दिवस के रूप में मना रही है. आज की तारीख में पीएम मोदी देश में सबसे लोकप्रिय नेता हैं. पीएम मोदी के लिए उनकी सफल योजनाएं लोकप्रियता की सीढ़ी है. क्योंकि मोदी सरकार की कुछ योजनाओं से आम आदमी की जिंदगी बदल गई.

  • 2/7

दरअसल, जब 2014 में पहली बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तो वे सबसे पहले ऐसी योजनाएं लेकर आए, जिससे उनकी पहुंच घर-घर तक हो गई. क्योंकि इन योजनाओं का लाभ बड़े पैमाने पर लोगों को मिला और अब भी मिल रहा है. आज पूरी दुनिया पीएम मोदी का लोहा मान चुकी है. पीएम मोदी की ये पांच योजनाएं एक तरह से सबसे सफल रही हैं.

  • 3/7

1. उज्ज्वला योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जवला योजना की शुरुआत 1 मई 2016 को थी. इस योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को मुफ्त में एलपीजी गैस कनेक्शन देने का प्रावधान है. इस योजना के तहत पीएम मोदी ने 7 सितंबर को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 8 करोड़वां कनेक्शन सौंपा. 2014 में 55 फीसदी जनसंख्या की पहुंच एलपीजी तक थी जो अब बढ़कर 95 फीसदी हो गई है. पीएम मोदी का कहना है कि इस योजना से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल रहा है. सरकार ने उज्ज्वला योजना को दुनिया का सबसे बड़ा गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम बताया है.

Advertisement
  • 4/7

2. स्वच्छ भारत मिशन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन को 2 अक्टूबर 2014 को लॉन्च किया और 2 अक्टूबर 2019 तक इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्ण स्वच्छता का लक्ष्य तय किया गया. इस योजना के तहत ग्रामीण परिवारों को घर में शौचालय बनाने के लिए 12,000 रुपये देने का प्रावधान है. यह रकम दोनों केन्द्र सरकार और राज्य सरकारें एक तय फॉर्मूले के तहत देती हैं.

  • 5/7

3. जनधन योजना
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत समाज के कमजोर तबके और कम आय वाले परिवारों को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने का प्रावधान है. योजना के तहत गरीब नागरिकों को सेविंग बैंक अकाउंट के साथ-साथ कर्ज लेने, पैसा ट्रांसफर करने, इंश्योरेंस और पेंशन जैसी सुविधाओं को भी जोड़ा गया है. जनधन के तहत खुले बैंक खातों में 53 फीसदी खाते महिलाओं के खोले गए हैं और 59 फीसदी खाते देश के ग्रामीण इलाकों और कस्बों में खुला है. मोदी सरकार की एक यह बेहतरीन योजना है.

  • 6/7

4. आयुष्मान भारत
मोदी सरकार 'आयुष्मान भारत योजना' को एक बड़ी उपलब्धि बताती है. इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 25 सितंबर लॉन्‍च की थी. इस योजना की दुनियाभर में तारीफ हो रही है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के डायरेक्‍टर जनरल ने इसे मोदी सरकार की शानदार उपलब्‍धि करार दिया है. वहीं दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्‍स बिल गेट्स भी मुरीद हो गए. इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत आने वाले परिवारों को 5 लाख रुपये तक का नकदी रहित (कैशलेस) स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाना है. सरकार की मानें तो देश में 10 करोड़ परिवारों के 50 करोड़ सदस्यों को इस योजना का लाभ मिलेगा.

Advertisement
  • 7/7

5. सुकन्या समृद्धि योजना
जनवरी, 2015 में शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना काफी सफल रही है. इस योजना को एक तरह से गरीब परिवारों ने हाथो-हाथ लिया, अपनी लाडली की भविष्य के लिए इस योजना लोग आज भी जुड़ रहे हैं. सरकार की मानें तो 10 साल से कम उम्र की बच्ची के लिए उच्च शिक्षा और शादी के लिए बचत करने के लिहाज से सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) एक बेहतरीन निवेश योजना है. इस योजना को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत लॉन्च किया गया है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement