लंबे इंतजार के बाद दक्षिण कोरिया की ऑटो कंपनी Kia Motors ने Seltos को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसी के साथ Kia की भारतीय बाजार में भी एंट्री हो गई है. Kia की यह कार मिडिल क्लास के SUV के सपने को पूरा करती है. ऐसे में आइए जानते हैं Kia Motors के Seltos की कीमत और फीचर्स के बारे में.
कॉम्पैक्ट SUV के तौर पर लॉन्च हुई Kia Seltos के दो डिजाइन ऑप्शन (टेक लाइन और जीटी लाइन) में बाजार में उतारी गई है. कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में यह पहली बार है, जब कोई मॉडल दो डिजाइन ऑप्शन में उपलब्ध होगा.
Kia Seltos के इंटीरियर की बात करें तो कम बटन के साथ क्लीन दिखने वाला डैशबोर्ड है. प्रीमियम कार में दिलचस्पी रखने वालों को डैशबोर्ड का लुक पसंद आएगा. Kia के इस 5 सीटर कार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 8-इंच का हेड्स-अप डिस्प्ले भी है. कार के सीट कंफर्ट और अडजेस्टेबल हैं. इसके अलावा कार में आपको 8-स्पीकर साउंड सिस्टम भी मिलेगा.
सेफ्टी की लिहाज से बात करें तो इस एसयूवी में 6-एयरबैग्स हैं. इसके अलावा फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स भी सेफ्टी की लिहाज से बेहतर है. सभी चारों वील्ज में डिस्क ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी हादसों से बचाने में मदद करेंगे. सेफ्टी के लिए 360 डिग्री कैमरा, हील स्टार्ट असिस्टेंट और ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर भी दिया गया है.
इस कार में 3 ऑप्शन- 1.4-लीटर पेट्रोल टर्बोचार्ज्ड, 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन उपलब्ध हैं. ये तीनों इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप हैं. यह कार 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. मार्केट में इसकी टक्कर एमजी हेक्टर, टाटा हैरियर और हुंडई क्रेटा जैसी एसयूवी से होने की उम्मीद है.
कितनी है कीमत