Advertisement

बिजनेस

IPPB: खाता खुलवाने से कैश निकालने तक, ये 6 काम घर बैठे होंगे

विकास जोशी
  • 01 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST
  • 1/10

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक शहरी भाग के साथ ही देश के दूर-दराज और ग्रामीण इलाकों में भी अपनी सेवा देगा. इस बैंक की एक सुविधा इसे दूसरे पेमेंट्स बैंक से काफी ज्यादा अलग करती है. वो है डोर स्टेप बैंक‍िंग.

  • 2/10

यानी बैंक‍िंग से जुड़े आपके काम निपटाने की खातिर आपको ब्रांच जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्क‍ि खुद बैंक आपके दरवाजे पर पहुंचेगा. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स  बैंक आपको 6 तरह के बैंक‍िंग काम की खातिर डोर स्टेप बैंक‍िंग मुहैया कराता है. आगे जानें पूरी डिटेल.

  • 3/10

खाता खुलवाएं:
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के मुताबिक आप अपने घर बैठे बैंक में खाता खुलवा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ 155299  टोल फ्री नंबर पर कॉल करना है. इसके लिए आपको किसी भी तरह का चार्ज नहीं चुकाना होगा. 

Advertisement
  • 4/10

कैश ड‍िपोजिट्स/विद्ड्रॉअल
आप नगदी अपने खाते में जमा करना चाहते हैं. या फिर कुछ कैश निकालन चाहते हैं, तो ये काम भी अब आप घर बैठे कर सकेंगे.

  • 5/10

मनी ट्रांसफर:
आईपीपीबी के मुताबिक आप सातों दिन चौबीसों घंटे बिना किसी दिक्कत के फंड ट्रांसफर कर सकते हैं. बैंक के मुताबिक डोर स्टेप बैंक‍िंग की लिस्ट में ये भी शामिल है.

  • 6/10

रिचार्ज/बिल भुगतान:
आप इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में अपने खाते के जरिये मोबाइल रिचार्ज और बिजली व पानी का बिल भी भर सकते हैं. इसके लिए आप बैंक के ऐप का सहारा ले सकते हैं.

Advertisement
  • 7/10

QR कोड:
आपको क्यूआर कोड जारी करने की खातिर भी डोरस्टेप बैंक‍िंग दी जाएगी. इसके अलावा अगर आप पैन और नॉमिनेशन डिटेल, अकाउंट स्टेटमेंट समेत अन्य कुछ और काम निपटाना चाहते हैं, तो ये काम आप घर बैठे निपटा सकेंगे.

  • 8/10

थर्ड पार्टी सर्विसेज:
इन सबके अलावा आप थर्ड पार्टी सर्विसेज का लाभ भी उठा सकेंगे. इसमें लोन, इंश्योरेंस और इन्वेस्टमेंट जैसी चीजें शामिल हैं.

  • 9/10

कितना चार्ज:
नया खाता खोलने के लिए आपको किसी भी तरह का चार्ज नहीं भरना है. लेकिन अगर आप कैश डिपोजिट और विद्ड्राअल के अलावा कोई ड‍िजिटल ट्रांजैक्शन कर रहे हैं, तो आपको 15 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन देने होंगे.

Advertisement
  • 10/10

कैश ट्रांजैक्शन:
अगर आप कैश विद्ड्रॉअल और कैश डिपोजिट करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 25 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन खर्च करने होंगे. आईपीपीबी अपनी साइट पर बताता है कि अगर आप मनी ट्रांसफर करवाते हैं, तो इसके लिए आपको एक्स्ट्रा चार्ज चुकाना होगा. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement