देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई ने देश में नई सेडान कार Hyundai Aura पेश कर दी है. भारतीय बाजार में इस कार का मुकाबला 4 मीटर सेगमेंट वाली सेडान कार मारुति सुजुकी Dzire, होंडा अमेज, Ford Aspire और Volkswagen Ameo से होगा.
कंपनी ने साफ कर दिया है कि Hyundai Aura भारतीय बाजार में 21 जनवरी को लॉन्च होगी. कंपनी ने 19 दिसंबर को इस सब-कॉम्पैक्ट सेडान कार को पेश किया. हुंडई ऑरा कार पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन के साथ आएगी.
हुंडई ऑरा टेक्निकली नेक्स्ट-जेनरेशन Hyundai Xcent है. कंपनी के मुताबिक हुंडई ऑरा की डिजाइन स्पोर्टी, फ्यूचरिस्टिक और प्रोग्रेसिव है. यह नई कार फ्रंट से काफी हद तक ग्रैंड आई10 नियोस जैसी दिखती है. नियोस की तरह इसमें भी केसकेडिंग फ्रंट ग्रिल, इंटीग्रेटेड बुमेरंग शेप डीआरएल, ट्राइंग्युलर फॉग लैम्प, प्रोजेक्टर हैडलैम्प और मस्क्युलर बोनट हैं.
ऑरा तीन इंजन ऑप्शन में आएगी. एक 82 bhp की पावर वाला 1.2 लीटर पेट्रोल, दूसरा 99 bhp पावर वाला 1-लीटर टर्बो पेट्रोल और तीसरा 74 bhp की पावर वाला 1.2-लीटर डीजल इंजन है. 1.2-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के विकल्प मिलेंगी. 1-लीटर वाले टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा. हुंडई अपनी इस नई कार में 1.2-लीटर वाले पेट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी का ऑप्शन भी देगी.
कंपनी ने Hyundai ऑरा के इंटीरियर के बारे में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है. कार में ऐपल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 5.3-इंच डिजिटल स्पीडोमीटर और एमआईडी, वायरलेस चार्जर और रियर सेंटर आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स हो सकते हैं.
हुंडई ऑरा की लंबाई 3,995mm, चौड़ाई 1,680mm, ऊंचाई 1,520mm और वीलबेस 2,450mm है. Hyundai ऑरा का बूट स्पेस 402 लीटर है. ऑरा की कीमत 6-9 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है.
ऑरा सेडान कार Hyundai Aura में लेदर से रैप किया स्टीयरिंग व्हील होगा. साथ ही पीछे की सीट काफी आरामदायक होगी. इसमें क्रोम डोर हैंडल, LED इन्सर्ट के साथ सी आकार की हेडलैम्प, 15 इंच एलॉय व्हील दिए गए हैं.
बीएस6 नार्म्स के साथ होगी यह नई कार
हुंडई ऑरा भारत की पहली ऐसी सेडान कार होगी, जो बीएस6 टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली है. इसमें नए डायमंड कट अलॉय वील्ज दिए गए हैं. कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, रीयर एसी वेंट्स, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन और हाइट एडजस्टमेंट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.