देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने बचत खाते में जरूरी बदलाव करने की ज्यादातर सुविधाएं ऑनलाइन कर दी हैं. हालांकि लोगों को सही प्रक्रिया पता न होने की वजह से वह शाखाओं के चक्कर ही काटते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप अपने एसबीआई बैंक खाते में अपना मोबाइल नंबर आसानी से घर बैठे बदल सकते हैं. जानें इसकी प्रक्रिया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टेप 1:
मोबाइल नंबर को बदलने के लिए सबसे पहले आपको www.onlinesbi.com पर लॉग इन करना होगा. यहां लॉग इन करने के बाद आपकी इंटरनेट बैंकिंग का डैशबोर्ड खुलेगा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टेप 2:
डैशबोर्ड खुलने के बाद आपको 'प्रोफाइल' टैब में जाना है. यहां आपको 'माय अकाउंट' टैब में जाना है. यहां आपको 'प्रोफाइल' विकल्प पर जाना है. यहां आपको 'पर्सनल डिटेल्स' का टैब मिलेगा.
स्टेप 3:
इस टैब में ही आपको 'Change mobile No' का विकल्प मिलता है. इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टेप 4:
इस विंडो में आपको अपना अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर डालना है. इन दोनों को एंटर करने के बाद आपको सब्मिट बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप 5:
इसके बाद आपको मोबाइल नंबर के सिर्फ दो डिजिट दिखेंगे. नंबर रजिस्टर हुआ है या नहीं, इसकी जानकारी आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर दी जाएगी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
इन दोनों विकल्पों के अलावा आपके पास एसबीआई ब्रांच में जाकर और एसबीआई एटीएम के जरिये अपना मोबाइल नंबर बदलने का विकल्प है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नेटबैंकिंग नहीं है, तो:
अगर आपके पास नेटबैंकिंग नहीं है, तो आप अपने एटीएम कम डेबिट कार्ड की बदौलत ऑनलाइन अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)