दरअसल आज हम आपको वोटर आईडी कार्ड की जुड़ी हर समस्या का हल बताने जा रहे हैं. अगर आपको पहली बार वोटर आईडी कार्ड बनवाना है तो क्या करना है? अगर वोटर आईडी कार्ड पहले से है, लेकिन उसमें कुछ गड़बड़ी है तो फिर उसे कैसे ठीक कराएं? या फिर वोटर लिस्ट में अपना नाम आसानी से कैसे खोजें? इसके अलावा NRI वोटर आईडी कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें? हर समस्या का समाधान मिलेगा.
नए वोटर आईडी कार्ड के लिए...
अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो सबसे पहले हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप ये बताने जा रहे हैं कि कैसे घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनवाने से पहले आपके पास पर्सनल ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जरूर होना चाहिए. अगर ये दोनों आपके पास हैं तो फिर आप सीधे चुनाव आयोग की वेबसाइट https://www.nvsp.in को ओपन करें. इस लिंक को ओपन करते ही आपके सामने ऊपर की तस्वीर में दिखाए ऑप्शन दिखेंगे.
सावधानी से भरें FORM 6
नए वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए (FORM 6) वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. जिसके बाद आपको ऑनलाइन फॉर्म-6 को भरना होगा. इसे सावधानी से भरने की जरूरत होती है. इसमें दी गई जानकारी के आधार पर ही वोटर आईडी कार्ड बनता है. इसलिए इस फॉर्म में नाम, पता, जन्मतिथि, माता-पिता का नाम वगैरह सही से भरें. वैसे अप्लाई करने के 15 दिन बाद तक आप ऑनलाइन बदलाव कर सकते हैं.
BLO करेगा आपसे संपर्क
FORM 6 ऑनलाइन सबमिट करने के 15 दिन बाद आपके इलाके का बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) आपके द्वारा ऑनलाइन सबमिट डॉक्यूमेंट्स की जांच के लिए आपके घर आएगा. वो आपसे जांच के लिए ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स दिखाने के लिए कहेंगे. डॉक्यूमेंट की जांच हो जाने के बाद BLO की तरह से वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए चुनाव आयोग को जानकारी दे दी जाएगी. जिसके बाद करीब 1 महीने के अंदर वोटर आईडी कार्ड बनकर आपके घर तक पहुंच जाएगा.
अप्लीकेशन की ऑनलाइन स्थिति की ऐसे करें जांच
ऑनलाइन अप्लाई के साथ आप अपने अप्लीकेशन की स्थिति भी देख सकते हैं, इसके लिए आपको Track Your Appliction पर क्लिक करना होगा. जहां आपको (Enter reference id) डालना होगा. Reference ID डालते ही फॉर्म की स्थिति बता दी जाती है कि अभी आपका अप्लीकेशन वैरीफिकेशन के लिए BLO तक पहुंचा है या नहीं. जैसे-जैसे प्रक्रिया आगे बढ़ेगी, यहां आपको स्टेट्स में बदलाव दिखेगा.
NRI ऐसे करें अप्लाई
इसी तरह एनआरआई को नए वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए https://www.nvsp.in पर क्लिक कर FORM 6A भरना होगा. और वो भी ऑनलाइन अप्लीकेशन की स्थिति आम भारतीय नागरिक की तरह ही चेक कर पाएंगे. एनआरआई को पासपोर्ट समेत जरूरी कागजात ऑनलाइन अपलोड करने होंगे. वहीं गलती सुधारने के लिए सभी को Form 8 भरना होगा.
आखिर में हम आपको बताते हैं कि अगर आपका वोटर आईकार्ड बना हुआ है और आप वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं. तो इसके लिए सबसे पहले https://www.nvsp.in पर क्लिक करना होगा. उसके बाद बायीं तरफ (Search Your Name in Electoral Roll) पर क्लिक करना होगा.
Search Your Name in Electoral Roll पर क्लिक करने के बाद आप दो तरीके से अपना नाम लिस्ट में ढूंढ सकते हैं. पहला- Search Your Details, इसमें जरूरी जानकारी देकर आप अपना नाम लिस्ट में देख सकते हैं. दूसरा- Search by EPIC No., यानी आपको अपने वोटर आईकार्ड में मौजूद पहचान पत्र क्रमांक को डालना होगा.