Advertisement

बिजनेस

पैन कार्ड एप्ल‍िकेशन का स्टेटस ऐसे करें चेक, मिनटों में होगा काम

विकास जोशी
  • 25 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST
  • 1/6

आपने पैन कार्ड के लिए अप्लाई किया है, लेक‍िन आपको पता नहीं है कि आपके आवेदन का क्या हाल है. ऐसे में आप ऑनलाइन घर बैठे ही अपने एप्ल‍िकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं.

  • 2/6

इसके लिए आपको सबसे पहले यह देखना होगा कि आपने  यूटीआई इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेस लिमिटेड (UTITSL) से पैन कार्ड के लिए अप्लाई किया है या फिर NSDL से. क्योंकि ये दोनों संस्थाएं ही सरकार की तरफ से पैन कार्ड  जारी करने के लिए अध‍िकृत हैं. अगर आप पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करना है, जानना चाहते हैं तो आप प्रोसेस जानने के लिए यहां क्ल‍िक करें.

  • 3/6

UTITSL पर कैसे चेक करें:
अगर आपने UTITSL के जरिये पैन कार्ड के लिए अप्लाई किया है, तो एप्ल‍िकेशन सब्म‍िट करने के दौरान आपको एक एक्नोलेजमेंट नंबर आपके ईमेल में आया होगा. इसे अपने साथ रखें.

Advertisement
  • 4/6

इसके बाद आपको http://www.trackpan.utiitsl.com/PANONLINE/#forward इस लिंक पर क्ल‍िक करना है. यहां आपको यह नंबर एंटर करना है. आप चाहें तो इसकी जगह अपना पैन कार्ड  नंबर भी एंटर कर सकते हैं. इसके बाद कैप्चा एंटर करने के बाद जैसे ही आप सब्मिट करेंगे, वैसे ही आपको स्टेटस पता चल जाएगा.

  • 5/6

NSDL पर कैसे चेक करें:
NSDL पर पैन कार्ड एप्ल‍िकेशन चेक करने के ल‍िए आपको https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html पर जाना है.  यहां आपको एक्नॉलेजमेंट नंबर एंटर करना है. इसके बाद कैप्चा एंटर करते ही और सब्म‍िट बटन पर क्ल‍िक करने के बाद आपको स्टेटस पता चल जाएगा.

  • 6/6

इस तरह आप  मिनटों में पता कर सकते हैं कि आपके पैन कार्ड एप्ल‍िकेशन का क्या स्टेटस है. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement