Advertisement

बिजनेस

होंडा की इस स्कूटी पर शानदार ऑफर, महज 1100 रुपये में लाएं घर

अमित कुमार दुबे
  • 11 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST
  • 1/8

इस फेस्टिव सीजन में होंडा टू-व्हीलर कंपनी शानदार छूट दे रही है. होंडा की स्कूटर (Scooty) पर आप 11 हजार रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा Paytm से खरीदने पर 7 हजार रुपये तक के अतिरिक्त फायदे भी उठा सकते हैं.

  • 2/8

दरअसल, होंडा कंपनी इस फेस्टिव सीजन में बिक्री बढ़ाने के लिए स्कूटर और बाइक पर शानदार स्कीम लेकर आई है. ऑफर के तहत Honda Activa 5G की खरीद पर 8,900 रुपये तक की बचत की जा सकती है, 2100 रुपये तक के बेनिफिट्स लिए जा सकते हैं.

  • 3/8

इसके अलावा कंपनी फेस्टिव सीजन में महज 1100 रुपये के डाउन पेमेंट पर स्कूटी-बाइक घर ले जाने का ऑफर मिल रहा है. यह ऑफर Activa 5G लिमिटेड एडिशन स्कूटर और होंडा साइन लिमिटेड एडिशन बाइक पर है.

Advertisement
  • 4/8

बता दें, होंडा कंपनी अपनी बेस्ट सेलिंग स्कूटर एक्टिवा पर कई ऑफर्स दे रही है. कंपनी Activa 5G के लिमिटेड एडिशन को महज 1100 रुपये के डाउन पेमेंट पर ऑफर कर रही है. इसके अलावा आप फेस्टिव सीजन के दौरान इस स्कूटर पर 11 हजार रुपये तक की बचत भी कर सकते हैं.

  • 5/8

यही नहीं, कंपनी जीरो प्रोसेसिंग फीस के साथ नो कॉस्ट EMI भी ऑफर कर रही है. यह स्कूटर ब्लैक/सिल्वर और व्हाइट/गोल्ड डुअल टोन में उपलब्ध है. इसके बॉडी पैनल में लिमिटेड एडिशन का बैज लगा है.

  • 6/8

कीमत
STD मॉडल का एक्स-शो रूम कीमत दिल्ली में 55,870 रुपये है, जबकि एक्टिवा के DLX मॉडल की कीमत 57,735 रुपये निर्धारित की गई है.

Advertisement
  • 7/8

इंजन और पावर की बात की जाए तो Honda Activa 5G लिमिटेड एडिशन में 109.19cc इंजन दिया गया है, जो कि 7.96Ps की पावर और 9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

  • 8/8

खासियत

एक्टिवा 5G में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इको स्पीड इंडीकेटर, सर्विस ड्यू इंडीकेटर, LED हेडलैंप, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट दिया है. यह ऑफर एक्टिवा के 5G लिमिटेड एडिशन पर है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement