Advertisement

बिजनेस

वाइब्रेंट गुजरात ट्रेड शो में सोने की कार

aajtak.in
  • 11 जनवरी 2013,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST
  • 1/7

वाइब्रेंट इनवेस्टर समिट 2013 का आकर्षण सोने-चांदी और हीरे से तैयार की गई ये कार है. करीब 2 करोड़ रुपये की इस कार को वाइब्रैंट समिट के बाद नीलाम किया जाएगा.

  • 2/7

इस कार को बेचने से मिली रकम को मुख्यमंत्री राहत निधि में जमा किया जाएगा.

  • 3/7

शेवरले की सेल युवा कार की कीमत वैसे तो 4-5 लाख रूपये है लेकिन गांधीनगर के वाइब्रेंट समिट के ट्रेड एक्जिबिशन में रखी इस गाडी की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये हो गयी है.

Advertisement
  • 4/7

इस गाडी को राजकोट के भिन्डी ज्वेलर ने तैयार किया है. इस गाडी को सोना चांदी और हीरे से सजाने में 50 कारीगरों ने 20 दिन का समय लगाया है.

  • 5/7

इसमें 2 किलो सोना, 30 किलो से ज्यादा चांदी और 20 हजार सेवरोस्की स्टोन का इस्तेमाल किया गया है.

  • 6/7

इसके अलावा 80 हीरों का भी इस्तेमाल किया गया है.

Advertisement
  • 7/7

करीब 2 करोड़ रुपये की इस कार को वाइब्रैंट समिट के बाद नीलाम किया जाएगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement