शॉर्ट फॉर्म में बोलना आज सभी की आदत हो गई है, अच्छी बात है. लेकिन कई बार रास्ते चलते लोग किसी शॉर्ट फॉर्म का फुल फॉर्म पूछ देते हैं. सवाल तो आसान होता है, लेकिन सभी के पास उसका जवाब नहीं होता. ऐसे मौके पर शर्मिंदगी महसूस होती है. क्योंकि शॉर्ट फॉर्म से काम चल जाता है, इसलिए फुल फॉर्म जानने की कोशिश कभी नहीं की. आज हम आपको ऐसे ही 10 महत्वपूर्ण शॉर्ट फॉर्म के फुल फॉर्म बताते हैं, जिससे आप हर रोज दो-चार होते हैं. (Photo: getty)
आप बराबर ट्रेन से सफर करते होंगे. क्या आपको PNR का फुल फॉर्म पता है. PNR यानी Passenger Name Record.
रेल यात्रियों को कई बार RAC टिकट पर सफर करना पड़ता है. RAC का फुल फॉर्म Reservation Against Cancellation होता है.
आज बैंकिंग और वित्तीय सेक्टर में हर उपभोक्ता को KYC जैसे शब्द से सामना होता है. KYC का फुल फॉर्म Know Your Customer होता है. (Photo: getty)
आप नौकरी-पेशा हैं, या फिर व्यापार करते हैं. आप TDS के बारे में बखूबी जानते होंगे. लेकिन इसका फुल फॉर्म पता है. TDS यानी Tax Deducted at Source. (Photo: getty)
अगर आप जॉब करते हैं, हर महीने वेतन मिलता होगा. वेतन CTC का पार्ट होता है. CTC का फुल फॉर्म Cost To Company है. (Photo: getty)
हर घर में LPG पर खाना बनता है. लेकिन LPG का फुल फॉर्म शायद सब जानते होंगे. इसका फुल फॉर्म Liquefied Petroleum Gas होता है.
LCD और LED के बारे में लोग हर रोज बात करते हैं. आज इसका फुल फॉर्म भी जान लीजिए. LCD का फुल फॉर्म Liquid Crystal Display और LED का
Light Emitting Diode होता है.
जब हम किसी के बारे में सुनते हैं कि वो ICU में भर्ती हैं, तो घबरा जाते हैं. ICU का फुल फॉर्म Intensive Care Unit होता है.
हर थाने में एक SHO होता है, जिसके ऊपर उस थाने की जिम्मदारी होती है. SHO का फुल फॉर्म Station House Officer होता है.
जबकि SMS का फुल फॉर्म Short Message Service होता है.
STD का फुल फॉर्म Subscriber trunk dialling होता है.
आप ATM से बराबर पैसे निकालते होंगे. ATM का फुल फॉर्म Automated Teller Machine होता है.
पिछले एक साल से देश में GST की खूब चर्चा हो रही है. क्या आप GST का फुल फॉर्म जानते हैं. इसका पूरा नाम Goods and Services Tax है.