Advertisement

बिजनेस

Flipkart पर फेस्टिव सेल का 'डंका', 5 दिन तक भारी डिस्काउंट ऑफर

अमित कुमार दुबे
  • 25 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST
  • 1/13

हर साल की तरह इस साल भी फ्लिपकार्ट महासेल यानी 'द बिग बिलियन डेज' का आयोजन करने जा रहा है. कंपनी को उम्मीद है कि इस बार भी लोग जमकर खरीदारी करेंगे और पिछले सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे.

  • 2/13

कंपनी का कहना है कि इस बार मोबाइल फोन से लेकर घर के सभी सामानों पर भारी डिस्काउंट ऑफर दिया जाएगा. इस बार 5 दिन तक सेल चलेगी.

  • 3/13

दरअसल फ्लिपकार्ट पर फेस्टिव सीजन की सेल 'द बिग बिलियन डेज' (टीबीबीडी) 10 अक्तूबर से शुरू हो रही है. इस दौरान ई-कॉमर्स कंपनी अपने प्लेटफार्म पर खरीदारों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न श्रेणियों में नई पेशकश के साथ ही छूट की पेशकश भी करेगी.

Advertisement
  • 4/13

टीबीबीडी का चौथा संस्करण 10 अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक चलेगा. फ्लिपकार्ट ने बयान में कहा कि इस दौरान ग्राहकों को मोबाइल फोन, टीवी और उपकरण, फैशन, पर्सनल केयर, फर्नीचर और अन्य श्रेणियों में कई तरह के आफर की पेशकश की जाएगी.

  • 5/13

कंपनी का कहना है कि फैशन, होम फर्नीचर, अप्लायंसेज, खिलौनों, किताबों, ब्यूटी और स्मार्ट डिवाइसेस पर 10 अक्टूबर से सेल की शुरुआत होगी. इसके बाद 11 अक्टूबर से मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों पर सेल लगेगी और 12 से 14 अक्टूबर तक सभी तरह की श्रेणी पर छूट दी जाएगी.

  • 6/13

यही नहीं, HDFC क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड धारक को अतिरिक्त 10 फीसदी छूट मिलेगी. यानी जिनके पास HDFC के कार्ड हैं उनके लिए ये सल बेहद खास है.

Advertisement
  • 7/13

कंपनी ने इस महासेल को सफल बनाने के लिए सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की मदद ली है. अमिताभ बच्चन महासेल को लेकर विज्ञापन करते नजर आ रहे हैं.

  • 8/13

शोध कंपनी रेडसीर की एक रिपोर्ट के अनुसार अगले महीने त्योहारी सीजन के दौरान करीब दो करोड़ लोग ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर खरीदारी करेंगे. इस दौरान अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों की बिक्री करीब तीन अरब डॉलर की रहेगी.

  • 9/13

फ्लिपकार्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा, 'इस साल टीबीबीडी का पांचवां संस्करण है. हम इसे सबसे बड़ा और सबसे बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं. अपने विक्रेताओं और ब्रांड के साथ पिछले कुछ माह के दौरान इस बारे में काफी नजदीकी से काम करने के बाद हम अपने ग्राहकों को विविध उत्पाद उचित मूल्य पर उपलब्ध कराएंगे.'

Advertisement
  • 10/13

फ्लिपकार्ट की प्रतिद्वंद्वी अमेजन ने अभी तक ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल’ की तारीख की घोषणा नहीं की है. समझा जाता है कि अमेरिकी कंपनी की भी त्योहारी सीजन की सेल इसी समय के दौरान होगी. त्योहारी सीजन की सेल से पहले अमेजन ने अपना अभियान ‘अब इंडिया की खुशियों के बीच बजट नहीं आएगा’ शुरू किया है.

  • 11/13

इस क्षेत्र की कुछ छोटी खिलाड़ी शॉपक्लूज ने 10 अक्तूबर से 7 नवंबर तक सेल की घोषणा की है. इस दौरान कंपनी ने फैशन और लाइफस्टाइल, होम तथा किचन, इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज श्रेणियों में 80 प्रतिशत तक छूट की घोषणा की है.

  • 12/13

दशहरा और दिवाली के दौरान आफलाइन खुदरा कारोबार के अलावा ई-कॉमर्स कंपनियों की बिक्री में उल्लेखनीय उछाल आता है. इस साल फ्लिपकार्ट और अमेजन के बीच और कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है. दोनों कंपनियों ने ही उत्पादों की पेशकश बढ़ाने तथा तेज डिलिवरी के लिए लॉजिस्टिक्स ढांचे में भारी निवेश किया है.

  • 13/13

एक बयान में फ्लिपकार्ट ने कहा है कि उसने अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, विराट कोहली और अन्य सेलिब्रिटीज के साथ भागीदारी की है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement