Advertisement

बिजनेस

पुराना AC लाइए, नये पर 47% की छूट पाइए, ये कंपनी लाई ऑफर

विकास जोशी
  • 24 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST
  • 1/8

आपके पास अगर कोई पुराना एयर कंडीशनर (AC) पड़ा है और उसे आप बेचने की सोच रहे हैं, तो अब आप इसके बदले नये एसी पर भारी छूट पा सकते हैं.

  • 2/8

दिल्ली की बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस ने बिजली बचाने को बढ़ावा देने के लिए एक नई स्कीम शुरू की है. इस स्कीम के मुताबिक अगर आप अपना पुराना एसी लाते हैं, तो आपको नये एसी की खरीद पर 47 फीसदी की छूट दी जाएगी.

  • 3/8

कंपनी का दावा है कि इससे आप बड़े स्तर पर बिजली बचा पाएंगे और साल भर में आप 7,500 रुपये से ज्यादा की बचत कर पाएंगे. आगे जानें पूरा ऑफर.

Advertisement
  • 4/8

कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि यह 'एसी रिपलेस्मेंट स्कीम' बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटिड ने नामी एसी निर्माताओं के साथ पार्टनरशिप में शुरू की है. इस स्कीम के लागू होने से दक्षिण और पश्चिमी दिल्ली के उपभोक्ताओं को अपने पुराने एसी को 47 फीसदी डिस्काउंट के साथ 5 स्टार एसी से बदलने का लाभ मिलेगा.

  • 5/8

इस बयान में यह भी कहा गया है कि जल्द ही ऐसी ही योजना को बीएसईएस यमुना पावर लिमिटिड के लिए भी लागू किया जाएगा. इससे पूर्वी और सेंट्रल दिल्ली के लोगों को फायदा मिलेगा. इस स्कीम के मुताबिक एलजी, गोदरेज और वॉलटाज जैसे नामी ब्रांड के लगभग 10,000 एसी लोगों को देने के लिए इस योजना में शामिल किए गए हैं.

  • 6/8

इस योजना में एक घरेलू उपभोक्ता अधिकतम 3 एसी बदल सकता है. इसके लिए उसे एक खास सीए नंबर दिया जाएगा. इस स्कीम के अंदर मिलने वाले डिस्काउंट के अलावा एक उपभोक्ता साल भर में लगभग 7,500 रुपये तक बचा सकता है. इस तरह एक उपभोक्ता एसी पर खर्च की गई रकम के बराबर लगभग तीन साल में बचत कर लेगा.

Advertisement
  • 7/8

इस स्कीम का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता बीआरपीएल के हेल्पलाइन नंबर 19123/39999707 का इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी के क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर भी अपना नाम और सीए नम्बर रजिस्टर करवा सकते हैं.

  • 8/8

इसके बाद एसी कंपनी का विक्रेता आपसे संपर्क करेगा. बीएसईएस कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि इस योजना का लक्ष्य उपभोक्ताओं को बिजली बचाने के लिए बढ़ावा देना है. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement