प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 सितंबर को आयुष्मान भारत अथवा प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान को लॉन्च कर दिया है. इस अभियान के लॉन्च होने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से लाभार्थियों को पत्र भेजे जा रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से भेजा रहा यह लेटर कई मायनों में खास है. झारखंड में भी लॉन्च के दौरान यहां लाभार्थी परिवारों को पत्र भेजे गए थे. ये पत्र सभी 10 करोड़ लाभार्थी परिवारों को भेजा जाएगा.
क्या है पत्र में?
प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर भेजे जा रहे इस पत्र में पीएम मोदी की फोटो लगी है. इसके साथ ही पत्र में पीएम मोदी की तरफ से लिखा गया है, ''मुझे उम्मीद है कि अब आपको बिना किसी परेशानी और खर्च की चिंता किए इलाज मिल जाएगा.''
मिलेगा QR कोड भी:
इस पत्र में आपको एक QR कोड भी दिया जा रहा है. इसमें डेमोग्राफिक इंफोर्मेशन स्टोर है. इस पत्र पर मौजूद क्यूआर कोड के जरिये आपकी योग्यता को वेरीफाई किया जाएगा.
इसका मतलब यह है कि अगर आपको यह पत्र मिलता है, तो आपको भी इस योजना का लाभ मिलेगा. बता दें कि मोदी सरकार इस योजना के तहत 10 करोड़ परिवारों को फायदा देगी.
इस खातिर भारत सरकार ने एक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर भी लॉन्च कर दिया है. यहां पहुंचकर आप इसकी पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं. https://www.abnhpm.gov.in/ पर आपको सारी जानकारी मिलेगी. (सभी फोटो- NHA ट्विटर हैंडल)