Stock Market: बाजार की गिरावट पर लगेगा ब्रेक... या फिर मचेगा कोहराम, जानिए क्या मिल रहे संकेत?

Stock Market: एक ओर जहां डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से ही अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है, तो वहीं भारतीय शेयर मार्केट में गिरावट का सिलसिला जारी है. सप्ताह के पहले दिन भी गिफ्ट निफ्टी में नरमी से गिरावट के संकेत मिल रहे हैं.

Advertisement
गिफ्ट निफ्टी के टूटने से शेयर बाजार में नरमी के संकेत गिफ्ट निफ्टी के टूटने से शेयर बाजार में नरमी के संकेत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST

भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में बीते कुछ दिनों से लगातार गिरावट जारी है, जो थमने का नाम नहीं ले रहा है. Stock Market Crash होने सिलसिले पर ब्रेक लगता नजर नहीं आ रहा है. ये हम नहीं कर रहे, बल्कि गिफ्ट निफ्टी में आज भी सुस्ती नजर आ रही है. बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी दोनों इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए थे. 

Advertisement

एशियाई बाजारों में दिख रही कमजोरी
ग्लोबल संकेतों की बात करें, तो जहां एक ओर अमेरिका मार्केट लगातार ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे हैं, तो वहीं एशियाई बाजारों में नरमी और उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. Gifty Nifty में करीब 100 अंक की गिरावट देखने को मिली है, तो वहीं जापान का Nikkei 0.12% फिसलकर, साउथ कोरिया को Kospi रेड जोन में दिखा है. चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स और हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सैंग भी गिरावट में नजर आया. एशियाई बाजारों में ये सुस्ती चीन की महंगाई दर के आंकड़े उम्मीद से कम आने के बाद दिखी है. 

China Inflation की बात करें, तो अक्टूबर महीने के लिए महंगाई दर 0.3% रही है, जो कि चार महीने का निचला स्तर है. इसके साथ ही चीन की इकोनॉमी में रिकवरी की टेंशन बढ़ने लगी है और इस वजह से एशिया-पैसेफिक मार्केट्स में नरमी दिख रही है. 

Advertisement

विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी 
बाजार पहले से ही विदेशी निवेशकों (FIIs) की बेरुखी का सामना कर रहा है. भरी बिकवाली का दवाब शेयर बाजार पर साफ नजर आया है. रिपोर्ट के मुताबिक, बीते सप्ताह विदेशी निवेशकों ने करीब 20,000 करोड़ रुपये की भारी भरकम निकासी की थी. चीन की ओर विदेशी निवेशकों के बढ़ते आकर्षण से भारतीय बाजार से पैसे निकालने का सिलसिला लगातार जारी है. अब चीन एक बड़े राहत पैकेज का ऐलान करना जा रहा है, जिसका असर भी Indian Stock Market पर दिख सकता है. 

बीते हफ्ते भरभराकर टूटा सेंसेक्स
बीते सप्ताह शेयर बाजार की परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो महज पांच दिन के कारोबार के दौरान ही BSE बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 4813 अंकों की गिरावट में रहा था. 30 सितंबर के अपने हाई 84,200 से ये इंडेक्स गिरकर 8 नवंबर को 79,486 के स्तर पर आ गया. इसके साथ ही NSE Nifty भी खुद को संभालने में नाकाम रहा है. बीते शुक्रवार को ये इंडेक्स गिरावट के साथ 24,248.20 के लेवल पर क्लोज हुआ था. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement