अमेरिका में ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती का ऐलान, 4 साल बाद हुआ बदलाव

मौजूदा समय में दुनिया के कई देशों में ब्याज दरों में कटौती की खबरें चल रही हैं. ब्रिटेन, मैक्सिको, स्वीडन और कनाडा समेत कई देशों ने तो ब्याज कटौती का पहले ही ऐलान कर दिया है.

Advertisement
अमेरिका में ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती का ऐलान. अमेरिका में ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती का ऐलान.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:36 AM IST

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार देर रात ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती का ऐलान कर दिया है. साल 2020 यानी कि कोरोना महामारी के बाद यह पहला मौका है जब अमेरिकी फेड ने ब्याज दरों में कटौती का फैसला लिया है. अमेरिकी फेड का ये फैसला बाजार जानकारों की उम्मीदों के विपरीत बताया जा रहा है. दरअसल, जानकारों ने उम्मीद जताई थी कि फेड ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर सकता है.

Advertisement

50 बेसिस प्वाइंट की हुई कटौती

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने एक साल से अधिक समय तक अपनी पॉलिसी रेट को 5.25-5.50 फीसदी की रेंज में रखा था. बता दें कि मौजूदा समय में दुनिया के कई देशों में ब्याज दरों में कटौती की खबरें चल रही हैं. ब्रिटेन, मैक्सिको, स्वीडन और कनाडा समेत कई देशों ने तो ब्याज कटौती का पहले ही ऐलान कर दिया है. 

यह भी पढ़ें: नक्सली इलाकों के गरीब छात्रों को मिलेगा बिना ब्याज एजुकेशन लोन, इस राज्य सरकार की बड़ी घोषणा

जानकारों के उलट आया फेड का फैसला

दरअसल, ज्यादातर बाजार जानकारों का मानना था कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कमी करेगा. लेकिन फैसला 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती का आया. अमेरिकी फेडरल के इस फैसले के बाद अब सभी की नजर भारतीय रिजर्व बैंक की ओर है. लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि आरबीआई ने 8 बार से अपने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. 

Advertisement

लेकिन कहा ये जाता है कि अगर अमेरिका का फेड रिजर्व कोई फैसला लेता है तो इसका असर दुनिया भर के स्टॉक मार्केट पर पड़ता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement