महावीर जयंती के मौके पर गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) बंद है. इस बीच बुधवार देर रात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के एक ऐलान से अमेरिकी स्टॉक मार्केट झूम उठा. दरअसल, ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ (Reciprocal Tariff) पर फिलहाल 90 दिन तक रोक लगाने का फैसला किया है. केवल चीन पर अमेरिका 125 फीसदी टैरिफ लगाया है और बाकी देशों को 90 दिन के राहत मिल गई है.
अमेरिका के इस ऐलान से अमेरिका बाजार में तूफान तेजी आ गई. बुधवार की शाम डाओ जोंस की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी, इंडेक्स करीब 1000 अंक गिरकर कारोबार कर रहा था. लेकिन टैरिफ को लेकर ट्रंप की घोषणा से बाजार में अचानक रैली आ गई.
2008 के बाद सबसे बड़ी तेजी
अमेरिका बाजारों में साल 2008 के बाद सबसे बड़ी तेजी दर्ज की गई. डाओ जोंस में शानदार 8 फीसदी की बढ़ोतरी रही, जबकि S&P इंडेक्स 9 फीसदी तक चढ़ गए. सबसे ज्यादा नैस्डैक 12 फीसदी उछला. दरअसल, ट्रंप के टैरिफ PAUSE बयान ने बाजार के लिए बूस्टर डोज का काम किया है.
इस बीच शुक्रवार को भारतीय बाजार का क्या होगा? इसपर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. क्योंकि जिस समय बुधवार को अमेरिकी बाजार में शानदार तेजी देखी देखी जा रही थी. उस समय Gift Nifty में 700 से ज्यादा अंकों की तेजी देखी जा रही थी. लेकिन गुरुवार को फिलहाल गिफ्ट निफ्टी सपॉट ओपनिंग का सिग्नल दे रहा है.
भारतीय बाजार के लिए भी टैरिफ पर 90 दिन का ब्रेक एक पॉजीटिव सिग्नल है. क्योंकि अमेरिका ने भारत में 26 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. जिसे अब घटाकर 10% कर दिया है. अमेरिका ने फिलहाल चीन को छोड़कर सभी देशों पर 10 फीसदी बेस टैरिफ लागू करने का फैसला लिया है. ऐसे में भारत पर आज से जो अतिरिक्त 16 फीसदी टैरिफ लगना था, उसे 90 दिन के लिए टाल दिया गया है.
शुक्रवार का दिन बाजार के लिए बेहद खास
वहीं गुरुवार से चौथी तिमाही के रिजल्ट का आगाज भी हो रहा है. देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS आज चौथी तिमाही के नतीजे पेश करेगी. जिसपर कल बाजार अपना रिएक्शन देगा. साथ ही बुधवार को अमेरिकी मार्केट में जो बंपर तेजी आई थी, उसपर भी रिएक्ट करेगा. ऐसे में शुक्रवार का दिन भारतीय बाजार के लिए बेहद अहम रहने वाला है. इस बीच भले की अमेरिका ने चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया है, लेकिन इसका असर चाइनीज शेयर बाजार पर नहीं दिख रहा है, गुरुवार को चीनी शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.
हालांकि इस बीच अमेरिका और चीन के बीच जो ट्रेड वॉर छिड़ा है, उसपर भारतीय बाजार की नजर होगी. क्योंकि अचानक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने चीन को छोड़कर बाकी देशों को 90 दिन की बड़ी राहत दे दी है. वहीं चीन पर टैरिफ को बढ़ाकर 125 फीसदी तक कर दिया गया है. जिसके बाद दोनों के बीच बयानों में भी तल्खी बढ़ती जा रही है. चीन ने अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ 84 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है, जबकि अमेरिका ने चीनी सामानों पर टैरिफ को बढ़ाकर 125 प्रतिशत तक कर दिया है. जिसके बाद अब चीनी मीडिया में अमेरिका के खिलाफ गुस्सा फूटा है. चीन ने अमेरिका पर साजिश रचने का आरोप लगाया है.
aajtak.in