देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा ग्रुप (Tata Group) की टाटा कंसल्टिंग सर्विसेज (TCS) के एमडी-सीईओ के. कृतिवासन (K Krithivasan) को कारोबारी साल 2024-25 में कुल 26 करोड़ रुपये से ज्यादा वेतन मिला है. उनके पैकेज में बीते साल के मुकाबले 4.6 फीसदी का इजाफा हुआ है. खास बात ये है कि सीईओ को मिलने वाली ये सैलरी कंपनी के औसत कर्मचारियों की सैलरी से करीब 330 गुना ज्यादा है. इस हिसाब से कैलकुलेशन करें, तो कर्मचारी का औसत वेतन लगभग 7 लाख रुपये के आस-पास होता है.
सीईओ को मिला 23 करोड़ रुपये कमीशन
TCS की ओर से एनुअल रिपोर्ट में ये जानकारी शेयर की गई है. इसमें बताया गया है कि सीईओ कृतिवासन को बीते कारोबारी साल 25.35 करोड़ रुपये सैलरी मिली थी और इस साल इसमें 4.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और उन्हें मिलने वाला कुल वेतन 26.52 करोड़ रुपये रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें बेसिक सैलरी 1.39 करोड़ रुपये के अलावा 2.12 करोड़ रुपये के वेतन भत्ते दिए गए हैं. वहीं 23 करोड़ रुपये उनका कमीशन है. इससे पिछले साल कृतिवासन की बेसिक सैलरी 1.27 करोड़ रुपये थी.
औसत कर्मचारी से 329 गुना ज्यादा सैलरी
सालाना रिपोर्ट को देखने से पता चलता है कि टाटा की इस आईटी कंपनी में काम करने वाले औसत कर्मचारी के वेतन से TCS CEO की सैलरी 329.8 गुना ज्यादा है. सैलरी ग्रोथ की बात करें, तो पिछले साल कंपनी के भारत में कार्यरत कर्मचारियों को 4.5% से 7% का Salary Hike मिला था, जबकि बेस्ट परफॉर्मर को डबल डिजिट में इंक्रीमेंट दिया गया. वहीं भारत के बाहर काम करने वाले कर्मचारियों को 1.5% से 6% की वेतन वृद्धि मिली. TCS की ओर से कहा गया कि कंपनी में सैलरी स्ट्रक्चर मार्केट ट्रेंड और व्यक्तिगत योगदान पर आधारित है.
वर्कफोर्स की बात करें, तो टाटा ग्रुप की ये आईटी कंपनी टीसीएस टॉप पर रही है. सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2025 तक टीसीएस के कर्मचारियों (TCS Employees) की संख्या 6,07,979 थी. वहीं पिछले वित्त वर्ष में कर्मचारियों के औसत वेतन में 6.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
टीसीएस CEO ने दिया AI पर जोर
टीसीएस की सीईओ कृतिवासन ने कंपनी के शेयरहोल्डर्स को लिखे पत्र में कहा कि इकोनॉमिक और जियो-पॉलिटिकल स्थिति बहुत चुनौतीपूर्ण रही है. इसके साथ ही उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इनोवेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर, डेटा प्लेटफॉर्म पर जोर देते हुए कहा दिया कि TCS अपने क्लाइंट्स को AI अपनाने में मदद कर रही है और इसके लिए कई प्लेटफॉर्म्स बनाए हैं.
मार्च तिमाही में मुनाफा घटा
कंपनी ने बीते दिनों अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया था. जनवरी- मार्च 2025 के दौरान कंपनी का मुनाफा 1.68 फीसदी कम होकर 12,224 करोड़ रुपये रहा. इससे पिछले साल की समान तिमाही में TCS Net Profit 12,434 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी की ओर से इस गिरावट के लिए IT सेक्टर में ट्रेड वॉर को बड़ी वजह बताया गया था. भले ही कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर कमी दर्ज की गई हो, लेकिन टीसीएस की इनकम 5.29 फीसदी बढ़कर 64,479 करोड़ रही थी.
आजतक बिजनेस डेस्क