शेयर बाजार ने आज किया हैरान, कभी फिसला... तो कभी लगा दी लंबी छलांग

Share Market में गुरुवार को आए उतार-चढ़ाव के बीच जहां भारतीय एयरटेल और रिलायंस जैसे शेयर तेजी के साथ क्लोज हुए, तो कारोबार के अंत में Tata Motors और Voltas जैसे स्टॉक धराशायी हो गए.

Advertisement
गुरुवार को शेयर बाजार की बदली-बदली चाल ने किया हैरान गुरुवार को शेयर बाजार की बदली-बदली चाल ने किया हैरान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) की चाल ने गुरुवार को खूब हैरान किया. सेंसेक्स और निफ्टी पहले मामूली बढ़त लेकर ओपन हुए और कुछ ही मिनटों में रेड जोन में पहुंच गए, लेकिन घंटेभर में ये गिरावट तेजी में तब्दील हो गई और ये ग्रीन जोन में कारोबार करते नजर आए. इतना ही नहीं Sensex-Nifty में दोपहर 2 बजे के आस-पास फिर से गिरावट आई, लेकिन आखिरी कारोबारी घंटे में इसने फिर से पलटी मार दी और शानदार बढ़त लेकर क्लोज हुआ. BSE का सेंसेक्स जहां 226.85 अंक चढ़कर 76,759.81 के लेवल पर बंद हुआ, तो वहीं NSE निफ्टी ने 86.40 अंक की उछाल के साथ 23,249.50 के स्तर पर क्लोजिंग की.  

Advertisement

सेंसेक्स ने दिनभर ऐसे किया हैरान
शेयर मार्केट में दोनों इंडेक्स की बदली-बदली चाल पर नजर डालें, तो सेंसेक्स अपने पिछले बंद 76,532.96 के स्तर मामूली बढ़त लेते हुए 76,598.84 पर कारोबार की शुरुआत की. इसके बाद ये करीब 100 अंक फिसल गया, ये गिरावट बढ़ी और Sensex 76,401 तक टूट गया. इसके बाद मार्केट क्लोज होते-होते ये फिर लंबी छलांग लगा गया और अंत में 226.85 अंक की तेजी लेकर 76,759.81 पर क्लोज हुआ. 

निफ्टी की भी एक जैसी चाल
सेंसेक्स की तरह निफ्टी का भी हाल रहा. 23,163 पर ओपन होने के बाद ये 23,322 का दिन का हाई लेवल छुआ और फिर अचानक ही ये तेजी गिरावट में तब्दील हो गई और Nifty फिसलकर 23,139.20 तक गिर गया. अंतिम घंटे के कारोबार के दौरान इसमें फिर से उछाल आया और ये 86.40 अंक की बढ़त लेकर 23,249.50 पर बंद हुआ.   

Advertisement

इन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी 
इस बीच बात करें, बाजार में बड़े उतार-चढ़ाव के बीच सबसे ज्यादा उछलने वाले शेयरों के बारे में, तो लार्जकैप में शामिल Bharti Airtel Share (2.78%), PowerGrid Share (2.59%), Bajaj Finance Share (1.82%) और Reliance (1.44%) की बढ़त लेकर क्लोज हुआ. मिडकैप में Suzlon Share (4.98%), KPI Tech Share (4.69%), SJVN Share (3.61%) चढ़कर बंद हुआ. इसके अलावा स्मॉलकैप में PowerIndia Share 20% उछल गया.  

इन शेयरों में आई गिरावट
वहीं बात करें उतार-चढ़ाव भरे कारोबार टूटने वाले स्टॉक्स के बारे में, तो लार्जकैप में सबसे ज्यादा Tata Motors Share (7.37%), ITC Hotels Share (4.98%), Bajaj Finserv (2.12%) फिसलकर क्लोज हुआ. वहीं मिडकैप में Whirlpool Share 20%, Voltas Share 14.10%, Manyavar Share 6.67% और  Paytm Share 4.59% की गिरावट लेकर बंद हुआ. वहीं स्मॉलकैप में Deepak Fertilizers Share 13.12% फिसलकर क्लोज हुआ. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement